सुकमा: जिले में फिर 2 जगहों पर अज्ञात ड्रोन देखा गया है. दरअसल नक्सल प्रभावित पुसवाड़ा कैम्प और दोरनापाल में यह ड्रोन देखा गया है.
जानकारी के मुताबिक अज्ञात ड्रोन रात में पुसवाड़ा और दोरनापाल का मुआयना कर रहा था. इस दौरान दोरनापाल में सीआरपीएफ की नजर में अज्ञात ड्रोन पर पड़ी. बताया जा रहा है कि सुरक्षा कैम्पों और हेडक्वार्टर में मौजूद सुरक्षाबलों की ड्रोन पर नजर थी. इसकी पुष्टि सुकमा SP सलभ सिन्हा ने की है.
बता दें कि बीते महीने भी किस्टाराम में कैम्प के ऊपर ड्रोन देखा गया था.