ETV Bharat / state

विध्नहर्ता की रखवाली करने पंडाल में सोये दो बच्चों की सांप काटने से हुई मौत

झापरा में सोमवार को गणेशोत्सव की खुशियां मातम में बदल हो गईं. गणेश पंडाल में सजावट के बाद वहीं सोए 2 लड़कों को सांप ने डस लिया

साँप काटने से हुई मौत
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 4:28 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 9:07 PM IST

सुकमा: झापरा में सोमवार को गणेशोत्सव की खुशियां मातम में बदल हो गईं. गणेश पंडाल में सजावट के बाद वहीं सोए 2 लड़कों को सांप ने डस लिया. लड़कों को ग्रामीण हॉस्पिटल न ले जाकर वैद्य के पास ले गए, जहां उनकी तबीयत और बिगड़ गई. बाद में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सांप काटने से दो लोगों की मौत
  • जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर झापरा में रविवार को गांव के युवा गणेश स्थापना की तैयारी कर रहे थे. देर रात तक पंडाल की सजावट करने के बाद 7 युवक वहीं सो गए.
  • रात तीन बजे नुप्पो अनो (17) और दिनेश पोडियाम (15) को पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत होने लगी. साथ में सो रहे बाकी लड़के दोनों को बैगा के पास ले गए.
  • दोनों की हालत बिगड़ती देख बैगा ने हॉस्पिटल ले जाने की बात कही.
  • हालत और बिगड़ने पर दोनों लड़कों के परिवारवालों को इसकी जानकारी दी गई. सोमवार सुबह 9 बजे उन्हें जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
  • अस्पताल पहुंचते-पहुंचते एक ने दम तोड़ दिया वहीं दूसरे की मौत इलाज के दौरान हो गई.

गांव में छाया मातम
हर साल की तरह इस वर्ष भी गांव के युवाओं ने गणेशोत्सव की तैयारी में जुटे थे. सोमवार को विघ्हर्ता की स्थापना के लिए सुकमा से गणेश मूर्ति खरीद कर लाई गई थी. लेकिन सारी खुशियां मातम में बदल गईं.

सुकमा: झापरा में सोमवार को गणेशोत्सव की खुशियां मातम में बदल हो गईं. गणेश पंडाल में सजावट के बाद वहीं सोए 2 लड़कों को सांप ने डस लिया. लड़कों को ग्रामीण हॉस्पिटल न ले जाकर वैद्य के पास ले गए, जहां उनकी तबीयत और बिगड़ गई. बाद में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सांप काटने से दो लोगों की मौत
  • जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर झापरा में रविवार को गांव के युवा गणेश स्थापना की तैयारी कर रहे थे. देर रात तक पंडाल की सजावट करने के बाद 7 युवक वहीं सो गए.
  • रात तीन बजे नुप्पो अनो (17) और दिनेश पोडियाम (15) को पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत होने लगी. साथ में सो रहे बाकी लड़के दोनों को बैगा के पास ले गए.
  • दोनों की हालत बिगड़ती देख बैगा ने हॉस्पिटल ले जाने की बात कही.
  • हालत और बिगड़ने पर दोनों लड़कों के परिवारवालों को इसकी जानकारी दी गई. सोमवार सुबह 9 बजे उन्हें जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
  • अस्पताल पहुंचते-पहुंचते एक ने दम तोड़ दिया वहीं दूसरे की मौत इलाज के दौरान हो गई.

गांव में छाया मातम
हर साल की तरह इस वर्ष भी गांव के युवाओं ने गणेशोत्सव की तैयारी में जुटे थे. सोमवार को विघ्हर्ता की स्थापना के लिए सुकमा से गणेश मूर्ति खरीद कर लाई गई थी. लेकिन सारी खुशियां मातम में बदल गईं.

Intro:विघ्हनर्ता की रखवाली करने पंडाल में सोये दो बच्चों की साँप काटने से हुई मौत...

सुकमा. जिले के झापरा में सोमवार को गणेशोत्सव की खुशियां मातम में बदल हो गई। सांप काटने से दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जाता है कि रविवार देर रात गणेश पंडाल की साज -सज्जा के बाद बच्चे वहीं सो गए थे। देर रात पंडाल में दो बच्चों को सांप ने डश लिया। रात को ही गाँव के वड्डे(ग्रामीण वैद्य) के पास इलाज के लिए ले गए। इस दौरान बच्चों की तबियत और बिगड़ गई। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर झापरा में रविवार को गाँव के युवा गणेश स्थापना की तैयारी कर रहे थे। देर रात तक पंडाल की सजावट करने के बाद 7 युवक वहीं सो गए। रात तीन बजे नुप्पो अनो(17) और दिनेश पोडियाम(15) को पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत होने लगी। पास में सो रहे नुप्पो अनिल उन्हें देख पंडाल में सो रहे अन्य युवकों को उठाया। उसके बाद दोनों बच्चो को बैगा के पास ले गए। बच्चों की हालत बिगड़ने लगी तो बैगा ने हाथ खड़े कर दिए।




Body:पंडाल में मौजूद नुप्पो अनिल ने बताया कि देर रात अचानक दोनों को पेट दर्द होने लगा था। अचानक दोनों की तबियत खराब होने लगी थी। कुछ समझ मे नही आया तो उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद देशी इलाज कराया गया। लेकिन दोनों के स्वास्थ्य में कोई सुधार नही आया तो सुबह 9 बजे जिला अस्पताल के भर्ती कराया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने नुप्पो अनो को मृत घोषित कर दिया वहीं दिनेश पोडियाम की मौत शाम 4.30 बजे हुई।

गाँव मे छाया मातम...
हर साल की तरह इस वर्ष भी गाँव के युवाओं ने गणेशोत्सव की तैयारी में जुटे थे। सोमवार को विघ्हर्ता की स्थापना के लिए सुकमा से गणेश मूर्ति की खरीदी कर लाया गया था। लेकिन सारी खुशियां मातम में बदल गई।


Conclusion:बाइट 01 : नुप्पो अनिल, प्रत्यक्षदर्शी
बाइट 02 : धनीराम बरसे, स्थानीय
Last Updated : Sep 3, 2019, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.