सुकमा: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस और जिला प्रशासन ने जिले के शहीद जवानों को याद किया.
शुक्रवार को इस अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार और एसपी शलभ सिन्हा ने शहीदों के घर पहुंचकर उनके परिजन का सम्मान किया.
पुलिस ने दी श्रद्धांजलि
कलेक्टर और एसपी ने शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि प्रशासन हमेशा उनके साथ है. जिला प्रशासन ने शहीदों के परिजनों की हर संभव मदद का भरोसा जताया. इसी तरह जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी पुलिस जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.