ETV Bharat / state

सुकमा : तेलंगाना से वापस लौटे आदिवासियों ने मनाया पेन पंडुम, देवताओं का किया आह्वान

बीते 25 अप्रैल को 13 साल बाद तेलंगाना के कन्नापुरम से 15 परिवार लौटे हैं. वहीं अपनी बेहतरी की तलाश में दो राज्यों की मझधार में फंसे बस्तर के 644 गांव के 5000 परिवार को बस्तर लाने के कोशिश में आदिवासी मान्यता को देखते हुए पेन पंडुम का आयोजन किया गया.

आदिवासियों ने मनाया पेन पंडुम
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 10:21 AM IST

Updated : Jun 14, 2019, 3:22 PM IST

सुकमा : 2006 में जिले से तेलंगाना पलायन कर चुके सैकड़ों परिवारों की सकुशल वापसी के लिए आदिवासियों द्वारा पेन पंडुम मनाया गया, जिसमें 350 आदिवासियों ने शामिल होकर अपने ग्राम देवताओं का आह्वान किया.

आदिवासियों ने मनाया पेन पंडुम

पूजा के कार्यक्रम में आदिवासियों को बस्तर वापस लाने वाले समाजसेवी शुभ्रांशु चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बस्तर के 644 देवी-देवताओं का आह्वान कर उनसे पलायन कर चुके परिवारों ने माफी मांगी और 97 वनाधिकार पट्टे का फॉर्म भी भरा.

आदिवासियों की सकुशल वापसी के लिए आयोजन
दरअसल, बीते 25 अप्रैल को 13 साल बाद तेलंगाना के कन्नापुरम से 15 परिवार लौटे हैं. वहीं अपनी बेहतरी की तलाश में दो राज्यों की मझधार में फंसे बस्तर के 644 गांव के 5000 परिवार को बस्तर लाने के कोशिश में आदिवासी मान्यता को देखते हुए पेन पंडुम का आयोजन किया गया.

'देवताओं की मर्जी के बिना न आते हैं और न बाहर जाते हैं'
पेन पुंडम की शुरुआत बुधवार शाम हुई ये कार्यक्रम 2 दिवसीय रहा, जिसमे 4 राज्यों के विस्थापित ग्रामीण शामिल हुए और अपने ग्राम देवताओं को आह्वान करते हुए मनाया. आदिवासी धर्म गुरुओं की माने को आदिवासियों का एक नियम है वो बिना ग्राम देवता को पूजे न बाहर जा सकते हैं और न आ सकते हैं 2006 में चल रहे नरसंहार में इतना वक्त ही नहीं मिला, जिसके चलते आदिवासी ग्राम देवताओं की मर्जी के बगैर को बाहर चले गए और 15 सालों से सेवा नहीं की'. उनकी माने तो ऐसा करने से उनका बुरा होता है.

'चारों राज्यों की सरकारों को गंभीरता दिखाने की जरूरत'
सामाजिक कार्यकर्ता शुभ्रांशु चौधरी ने कहा कि, विस्थापन केवल बस्तर का विषय नहीं रह गया, बल्कि तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश व ओडिशा 4 राज्यों का प्रमुख विषय बन चुका है. इसको लेकर 4 राज्यों की सरकारों को गंभीरता दिखाते हुए काम करने की आवश्यकता है'.

4 राज्यों की ले सकते हैं बैठक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसको लेकर केंद्रीय ट्राइबल कमिश्नर नंद कुमार साय जल्द ही तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा राज्यों की बैठक लेंगे. उन्होंने इन राज्यों को पत्र लिखकर विस्थापित परिवारों की आंकड़ा मांगा था.

कलेक्टर ने दिया था आंकड़ा
केंद्र ये आंकड़ा कलेक्ट कर रहा है, लेकिन पिछले 15 सालों से काम नहीं हो पाया है. जानकारी के मुताबिक 2006 में दंतेवाड़ा कलेक्टर के आर पिस्दा ने राज्य सरकार को पूरे बस्तर से 644 गांवों के परिवारों के विस्थापित होने की जानकारी दी थी.

सुकमा : 2006 में जिले से तेलंगाना पलायन कर चुके सैकड़ों परिवारों की सकुशल वापसी के लिए आदिवासियों द्वारा पेन पंडुम मनाया गया, जिसमें 350 आदिवासियों ने शामिल होकर अपने ग्राम देवताओं का आह्वान किया.

आदिवासियों ने मनाया पेन पंडुम

पूजा के कार्यक्रम में आदिवासियों को बस्तर वापस लाने वाले समाजसेवी शुभ्रांशु चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बस्तर के 644 देवी-देवताओं का आह्वान कर उनसे पलायन कर चुके परिवारों ने माफी मांगी और 97 वनाधिकार पट्टे का फॉर्म भी भरा.

आदिवासियों की सकुशल वापसी के लिए आयोजन
दरअसल, बीते 25 अप्रैल को 13 साल बाद तेलंगाना के कन्नापुरम से 15 परिवार लौटे हैं. वहीं अपनी बेहतरी की तलाश में दो राज्यों की मझधार में फंसे बस्तर के 644 गांव के 5000 परिवार को बस्तर लाने के कोशिश में आदिवासी मान्यता को देखते हुए पेन पंडुम का आयोजन किया गया.

'देवताओं की मर्जी के बिना न आते हैं और न बाहर जाते हैं'
पेन पुंडम की शुरुआत बुधवार शाम हुई ये कार्यक्रम 2 दिवसीय रहा, जिसमे 4 राज्यों के विस्थापित ग्रामीण शामिल हुए और अपने ग्राम देवताओं को आह्वान करते हुए मनाया. आदिवासी धर्म गुरुओं की माने को आदिवासियों का एक नियम है वो बिना ग्राम देवता को पूजे न बाहर जा सकते हैं और न आ सकते हैं 2006 में चल रहे नरसंहार में इतना वक्त ही नहीं मिला, जिसके चलते आदिवासी ग्राम देवताओं की मर्जी के बगैर को बाहर चले गए और 15 सालों से सेवा नहीं की'. उनकी माने तो ऐसा करने से उनका बुरा होता है.

'चारों राज्यों की सरकारों को गंभीरता दिखाने की जरूरत'
सामाजिक कार्यकर्ता शुभ्रांशु चौधरी ने कहा कि, विस्थापन केवल बस्तर का विषय नहीं रह गया, बल्कि तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश व ओडिशा 4 राज्यों का प्रमुख विषय बन चुका है. इसको लेकर 4 राज्यों की सरकारों को गंभीरता दिखाते हुए काम करने की आवश्यकता है'.

4 राज्यों की ले सकते हैं बैठक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसको लेकर केंद्रीय ट्राइबल कमिश्नर नंद कुमार साय जल्द ही तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा राज्यों की बैठक लेंगे. उन्होंने इन राज्यों को पत्र लिखकर विस्थापित परिवारों की आंकड़ा मांगा था.

कलेक्टर ने दिया था आंकड़ा
केंद्र ये आंकड़ा कलेक्ट कर रहा है, लेकिन पिछले 15 सालों से काम नहीं हो पाया है. जानकारी के मुताबिक 2006 में दंतेवाड़ा कलेक्टर के आर पिस्दा ने राज्य सरकार को पूरे बस्तर से 644 गांवों के परिवारों के विस्थापित होने की जानकारी दी थी.

Intro:आदिवासियों के घर वापसी मामला...

सुकमा. जिले में 2006 में तेलंगाना पलायन कर चुके सैकड़ों परिवारों की सकुशल वापसी के लिए आदिवासियों द्वारा पेन पंडुम मनाया गया जिसमें 350 आदिवासियों ने शामिल होकर अपने ग्राम देवताओं का आह्वाहन किया । पूजा के इस कार्यक्रम की आदिवासियों को बस्तर वापस लाने वाले समाजसेवी शुभ्रांशु चौधरी भी शामिल हुए । वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी भी कार्यक्रम में शरीक हुए और आह्वाहन दी । इस पूरे कार्यक्रम में बस्तर के 644 देवी देवताओं को आह्वाहन देते उनसे पलायन कर चुके परिवार ने माफी भी मांगी और 97 वनाधिकार पट्टे का फॉर्म भी भरा
ज्ञात हो कि बीते 25 अप्रेल को 13 साल साल बाद तेलंगाना के कन्नापुरम से 15 परिवार लौटा वही बेहतरी की तलाश में दो राज्यों की मजधार में बस्तर के 644 गाँव के 5000 परिवार को बस्तर लाने के प्रयास में आदिवासी मान्यता को देखते हुए पेन पंडुम का आयोजन किया गया था जिसकी शुरुआत बुधवार शाम हुई ये कार्यक्रम 2 दिवसीय रहा जिसमे 4 राज्यों के विस्तापित ग्रामीण शामिल हुए और अपने ग्राम देवताओं को आह्वाहन देकर मनाया आदिवासी धर्म गुरुओं की माने को आदिवासियों का एक नियम है वो बिना ग्राम देवता को पूजे न बाहर जा सकते हैं और न आ सकते है 2006 में चल रहे हरसँहार में इतना वक्त ही नही मिला किसी को और ग्राम देवताओं की मर्जी के बगैर को बाहर चले गए और 15 सालों से सेवा नही की उनकी माने तो ऐसा करने से उनका बुरा ही होता रहता है ।
सामाजिक कार्यकर्ता सुभ्रांशु चौधरी ने कहा कि, विस्थापन केवल बस्तर का विषय नही रह गया बल्कि तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश व ओड़िसा 4 राज्यों का प्रमुख विषय बन चुका है । इसको लेकर 4 राज्यों की सरकारों को गम्भीरता से लेते हुए काम करने की आवश्यकता है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसको लेकर जल्द केंद्रीय ट्राइबल कमिश्नर नंद कुमार साय तेलंगाना ,आंध्र छत्तीसगढ़, ओडिसा राज्यों की बैठक लेंगे ट्राइबल कमिश्नर लेंगे उन्होंने इन राज्यों के लिए पत्र लिखा था ट्राइबल मिनिस्ट्री केंद्र को की कितने परिवार विस्थापित हैं आंकड़ा केंद्र कलेक्ट करवा रहा है जो कि पिछले 15 सालों से ये नही हुआ । मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा कलेक्टर के आर पिस्दा ने 2006 में राज्य सरकार को पूरे बस्तर का आंकड़ा दिया कि 644 गांव से परिवार विस्थापित है.

Note: बाइट मोजो से भेजा हूँ Body:पेन पंडुमConclusion:पेन पंडुम
Last Updated : Jun 14, 2019, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.