ETV Bharat / state

बालोद में सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन, आधा दर्जन गांवों को मिलेगा लाभ - LIFT IRRIGATION PROJECT

बालोद क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा के लिए लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का मंगलवार को भूमिपूजन किया गया है.

irrigation project In Balod
सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 26, 2024, 5:59 PM IST

बालोद : जिले के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा देने के लिए जल संसाधन विभाग ने लिफ्ट इरिगेशन परियोजना की शुरुआत करने जा रहा है. मंगलवार को संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने लिफ्ट इरिगेशन परियोजना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. बालोद क्षेत्र में सिंचाई के नजरिए से इस डायवर्सन को बेहद जरूरी माना जा रहा है.

कई गांवों को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी : लिफ्ट इरिगेशन परियोजना के तहत बनाए जा रहे नहर की लम्बाई करीब 8 किलोमीटर होगी. इस परियोजना के निर्माण की लागत 2 करोड़ 84 लाख रुपए बताई जा रही है. विधायक ने अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से इसका निर्माण करने और समय पर काम को पूरा करने के लिए निर्देशित किया है.

लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का भूमिपूजन (ETV Bharat)


किसानों के लिए यह परियोजना बेहद ही महत्वपूर्ण है. काफी लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी. इसके लिए हमने प्रयास किया और आज हमारा प्रयास सफल हुआ है. लगभग आधा दर्जन गांव, जो सिंचाई के लिए छूट जाते थे, उन्हें अब सिंचाई का पानी सीधे मिलेगा. जल्द ही यह परियोजना बनकर तैयार हो जाएगा और फिर अगले साल से आप सभी को कृषि कार्य के लिए पानी मिल सकेगा : संगीता सिन्हा, विधायक, संजारी बालोद

356 हेक्टेयर क्षेत्र को मिलेगा लाभ : विधायक संगीता सिन्हा ने बताया कि इस लिफ्ट इरिगेशन परियोजना निर्माण के बाद लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों को समय पर पानी मिल पाएगा. इस परियोजना से 356 हेक्टेयर जमीन पर संचित हो सकेगी. किसानों को पानी की कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने किसानों को इसके लिए शुभकामनाएं भी दी.

आप लोगों से जो भी मांग हम तक पहुंचती है, उन मांगों को पूरा करने का हमारा हमेशा प्रयास रहता है. यह प्रयास हमारा सफल रहा. आपकी तरफ से और जो भी मांग आते हैं, वह समय से पूरा हो, लोगों को किसी तरह की दिक्कतें न हो, इसके लिए हमारा प्रयास जारी है. : संगीता सिन्हा, विधायक, संजारी बालोद

विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि हम धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. जहां पर बारदाने की कमी है, वहां पर भी व्यवस्था को दोख रहे हैं. इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सहित स्थानीय सरपंच और सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

अनफिट और बिना परमिट के बसों पर कसा शिकंजा, उड़नदस्ता टीम का बड़ी कार्रवाई
कोरिया के पटना में हुए मर्डर का खुलासा, आरोपी ने प्रेम प्रसंग में दिया वारदात को अंजाम
दुर्ग में बड़ा हादसा, दुकान में घुसी मिनी ट्रक, 9 लोग घायल

बालोद : जिले के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा देने के लिए जल संसाधन विभाग ने लिफ्ट इरिगेशन परियोजना की शुरुआत करने जा रहा है. मंगलवार को संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने लिफ्ट इरिगेशन परियोजना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. बालोद क्षेत्र में सिंचाई के नजरिए से इस डायवर्सन को बेहद जरूरी माना जा रहा है.

कई गांवों को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी : लिफ्ट इरिगेशन परियोजना के तहत बनाए जा रहे नहर की लम्बाई करीब 8 किलोमीटर होगी. इस परियोजना के निर्माण की लागत 2 करोड़ 84 लाख रुपए बताई जा रही है. विधायक ने अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से इसका निर्माण करने और समय पर काम को पूरा करने के लिए निर्देशित किया है.

लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का भूमिपूजन (ETV Bharat)


किसानों के लिए यह परियोजना बेहद ही महत्वपूर्ण है. काफी लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी. इसके लिए हमने प्रयास किया और आज हमारा प्रयास सफल हुआ है. लगभग आधा दर्जन गांव, जो सिंचाई के लिए छूट जाते थे, उन्हें अब सिंचाई का पानी सीधे मिलेगा. जल्द ही यह परियोजना बनकर तैयार हो जाएगा और फिर अगले साल से आप सभी को कृषि कार्य के लिए पानी मिल सकेगा : संगीता सिन्हा, विधायक, संजारी बालोद

356 हेक्टेयर क्षेत्र को मिलेगा लाभ : विधायक संगीता सिन्हा ने बताया कि इस लिफ्ट इरिगेशन परियोजना निर्माण के बाद लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों को समय पर पानी मिल पाएगा. इस परियोजना से 356 हेक्टेयर जमीन पर संचित हो सकेगी. किसानों को पानी की कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने किसानों को इसके लिए शुभकामनाएं भी दी.

आप लोगों से जो भी मांग हम तक पहुंचती है, उन मांगों को पूरा करने का हमारा हमेशा प्रयास रहता है. यह प्रयास हमारा सफल रहा. आपकी तरफ से और जो भी मांग आते हैं, वह समय से पूरा हो, लोगों को किसी तरह की दिक्कतें न हो, इसके लिए हमारा प्रयास जारी है. : संगीता सिन्हा, विधायक, संजारी बालोद

विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि हम धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. जहां पर बारदाने की कमी है, वहां पर भी व्यवस्था को दोख रहे हैं. इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सहित स्थानीय सरपंच और सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

अनफिट और बिना परमिट के बसों पर कसा शिकंजा, उड़नदस्ता टीम का बड़ी कार्रवाई
कोरिया के पटना में हुए मर्डर का खुलासा, आरोपी ने प्रेम प्रसंग में दिया वारदात को अंजाम
दुर्ग में बड़ा हादसा, दुकान में घुसी मिनी ट्रक, 9 लोग घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.