सुकमा: अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए 73 गड्ढे से सैकड़ों स्पाइक होल बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 223 व कोबरा 201 के जवानों को सर्चिंग के लिए चिंतलनार थाना क्षेत्र के कोत्तागुड़ा, मरखागुड़ा और रावगुड़ा इलाके में भेजा गया था. जहां सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों ने कोत्तागुड़ा के पास स्थित नाले के पास संदिग्ध क्षेत्र देखा. जहां लगभग 73 गड्ढों में स्पाइक होल छिपाकर रखे गए थे. सैकड़ों की संख्या में स्पाइक बरामद करके नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है.Sukma jawans recovers spike holes
Conversion नारायणपुर में धर्मांतरण के खिलाफ महासभा, दिल्ली में ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों से मिले सीएम बघेल
स्पाइक होल: अंदरूनी इलाके में सर्चिंग के दौरान जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली जमीन के अंदर 5 से 6 फीट का गड्ढा खोदते हैं. जिसमें सरिया और नुकीले लकड़ी को गाड़ कर रखते हैं. जिसके ऊपर पत्ते ढक देते हैं. जब सर्चिंग के दौरान जवानों का पैर पत्ते पर पड़ता है तो वह सीधे स्पाइक्स की चपेट में आ जाते हैं जिससे उनको काफी नुकसान होता है. यही कारण है कि नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बल के जवान इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता मान रहे हैं.