कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि, 'मतदान के लिए 235 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें कोंटा विधानसभा से 215, जगदलपुर से 4 और चित्रकोट सीट के 16 पोलिंग बूथ शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के लिए सुकमा जिले में 1,63,957 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 77,380 और महिला मतदाता 86,576 हैं'.
कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि, '50 पोलिंग बूथ अतिसवेंदनशील और 51 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल के8 श्रेणी में रखा गया है. किसी भी तरह की शिकायत पर सौ मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी'. कलेक्टर ने कहा कि, 'एपिक कार्ड और अन्य दस्तावेजों को पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है'.