ETV Bharat / state

सुकमा में पीएलजीए की मांद में खुला जवानों का बेस कैंप - PLGA stronghold Sukma

नक्सलियों के पीएलजीए संगठन को काबू में करने के लिए जवानों ने बनाई है नई रणनीति. घने जंगलों के बीच बनाया गया है बेस कैंप. बेस कैंप बनने से नक्सलियों को टारगेट करना आसान होगा.

soldiers opened Base camp
सुकमा में पीएलजीए की मांद में खुला जवानों का बेस कैंप
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 6, 2024, 7:37 PM IST

सुकमा: कांग्रेस की सरकार जाते ही बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आ गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने जहां सरकार को अलर्ट किया है वहीं सरकार भी नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार कोशिश कर रही है. जवानों ने नक्सलियों को उनके गढ़ से बाहर निकालने के लिए जंगलों में कई कैंप भी बनाएं हैं. सरकार की मंशा है कि विकास के कामों में बस्तर में तेजी लाई जाए जिससे की नक्सलवाद हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो. जंगलों में लगातार हो रही सर्चिंग से नक्सली पहले ही बौखलाए हुए हैं.

घने जंगलों में बनाया जवानों ने बेस कैंप: बीते दिनों नक्सलवाद पर लगाम लगाने के लिए बस्तर में बड़ी बैठक भी हुई थी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी बीएसएफ के स्थापना दिवस पर कहा था कि नक्सलवाद तेजी से कम होता जा रहा है. जवान जिस तेजी से माओवादियों को घेर रहे हैं उससे उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का खात्मा हो जाएगा. सुकमा एसपी किरण चव्हान ने कहा है कि पीएलजीए के एरिया में कैंप बनने से हम मजबूत हुए हैं. हार्डकोर नक्सलियों पर यहां से नजर रखी जा रही है. जवानों के बेस कैंप बनने हम अब उनको आसानी से टारगेट कर सकते हैं.

घने जंगलों में कैम्प की स्थापना होने से नक्सलियों की सबसे मजबूत विंग्स PLGA बटालियन के खिलाफ टारगेट करके ऑपरेशन तेज किया जायेगा. इस इलाके को नक्सलियों के PLGA बटालियन नंबर 1 का गढ़ कहा जाता है. क्षेत्र में कैम्प स्थापना में DRG, बस्तर फाइटर्स, कोबरा 206, 02 वाहिनी CRPF और जिला बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है - किरण चव्हान, एसपी सुकमा

ग्रामीणों से बेहतर संबंध बनाना पहली प्राथमिकता: नक्सल प्रभावित इलाके में जवानों को निर्देश दिए गये हैं कि वो ग्रामीणों से बेहतर संबंध रखें. कई बार ग्रामीण नक्सलियों के खिलाफ कुछ जरुरी जानकारी भी देते हैं. अफसरों का कहना है कि जबतक ग्रामीणों का भरोसा नहीं जीता जाएगा तबतक इस लड़ाई में जीत मुश्किल है. विकास के कामों से हम उनका भरोसा जीत सकते हैं.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे बस्तर, नक्सली क्षेत्रों में विकास का किया दावा
महादेव सट्टा एप केस में ईडी की चार्जशीट पर बोले भूपेश बघेल, मोदी सरकार कर रही साजिश
महादेव एप से युवाओं को लूटने वाले जाएंगे जेल, स्वास्थ्य मंत्री ने दी चेतावनी

सुकमा: कांग्रेस की सरकार जाते ही बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आ गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने जहां सरकार को अलर्ट किया है वहीं सरकार भी नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार कोशिश कर रही है. जवानों ने नक्सलियों को उनके गढ़ से बाहर निकालने के लिए जंगलों में कई कैंप भी बनाएं हैं. सरकार की मंशा है कि विकास के कामों में बस्तर में तेजी लाई जाए जिससे की नक्सलवाद हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो. जंगलों में लगातार हो रही सर्चिंग से नक्सली पहले ही बौखलाए हुए हैं.

घने जंगलों में बनाया जवानों ने बेस कैंप: बीते दिनों नक्सलवाद पर लगाम लगाने के लिए बस्तर में बड़ी बैठक भी हुई थी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी बीएसएफ के स्थापना दिवस पर कहा था कि नक्सलवाद तेजी से कम होता जा रहा है. जवान जिस तेजी से माओवादियों को घेर रहे हैं उससे उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का खात्मा हो जाएगा. सुकमा एसपी किरण चव्हान ने कहा है कि पीएलजीए के एरिया में कैंप बनने से हम मजबूत हुए हैं. हार्डकोर नक्सलियों पर यहां से नजर रखी जा रही है. जवानों के बेस कैंप बनने हम अब उनको आसानी से टारगेट कर सकते हैं.

घने जंगलों में कैम्प की स्थापना होने से नक्सलियों की सबसे मजबूत विंग्स PLGA बटालियन के खिलाफ टारगेट करके ऑपरेशन तेज किया जायेगा. इस इलाके को नक्सलियों के PLGA बटालियन नंबर 1 का गढ़ कहा जाता है. क्षेत्र में कैम्प स्थापना में DRG, बस्तर फाइटर्स, कोबरा 206, 02 वाहिनी CRPF और जिला बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है - किरण चव्हान, एसपी सुकमा

ग्रामीणों से बेहतर संबंध बनाना पहली प्राथमिकता: नक्सल प्रभावित इलाके में जवानों को निर्देश दिए गये हैं कि वो ग्रामीणों से बेहतर संबंध रखें. कई बार ग्रामीण नक्सलियों के खिलाफ कुछ जरुरी जानकारी भी देते हैं. अफसरों का कहना है कि जबतक ग्रामीणों का भरोसा नहीं जीता जाएगा तबतक इस लड़ाई में जीत मुश्किल है. विकास के कामों से हम उनका भरोसा जीत सकते हैं.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे बस्तर, नक्सली क्षेत्रों में विकास का किया दावा
महादेव सट्टा एप केस में ईडी की चार्जशीट पर बोले भूपेश बघेल, मोदी सरकार कर रही साजिश
महादेव एप से युवाओं को लूटने वाले जाएंगे जेल, स्वास्थ्य मंत्री ने दी चेतावनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.