सुकमा : जिले में शहीदी सप्ताह के दौरान सीआरपीएफ के 228वीं वाहिनी और जिला पुलिस बल ने 3 IED बरामद किए हैं. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से एर्रावारे के साप्ताहिक बाजार के पास तीन IED प्लांट किए थे, जिसे सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय (डिफ्यूज) कर दिया है.
दरअसल, जब से नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया गया है, तब से नक्सली अपने नापाक करतूतों को अंजाम देने में जुटे हैं. वहीं सीआरपीएफ ने भी सर्च अभियान तेज कर दिया है. तलाशी के दौरान टीम ने 3 आईईडी बरामद किए.
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर कमांडेंट पंकज कुमार डीडीएस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें बिछे तार दिखाई दिए, जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया.
बता दें कि पिछले हफ्ते 21 जुलाई को भी यही से 3 आईईडी बरामद किए गए थे. इसके बाद शुक्रवार को फिर 3 अन्य IED बरामद हुए. कमांडेंट पंकज कुमार ने कहा कि नक्सलियों ने एर्राबोर के पास जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाए थे, जिसे बरामद कर लिया गया है. वहीं आस-पास के क्षेत्रों में सर्चिंग जारी है.