ETV Bharat / state

सुकमा : जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे पर फिरा पानी, 3 IED हुए डिफ्यूज

जवानों ने सुकमा में तीन IED बरामद किए है. सुरक्षाबलों ने आईईडी को निष्क्रिय (डिफ्यूज) कर दिया है.

जवानों ने तीन ied किए बरामद,solders diffused three ied
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 7:37 PM IST

सुकमा : जिले में शहीदी सप्ताह के दौरान सीआरपीएफ के 228वीं वाहिनी और जिला पुलिस बल ने 3 IED बरामद किए हैं. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से एर्रावारे के साप्ताहिक बाजार के पास तीन IED प्लांट किए थे, जिसे सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय (डिफ्यूज) कर दिया है.

सुकमा में जवानों ने निष्क्रिय किया आईईडी

दरअसल, जब से नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया गया है, तब से नक्सली अपने नापाक करतूतों को अंजाम देने में जुटे हैं. वहीं सीआरपीएफ ने भी सर्च अभियान तेज कर दिया है. तलाशी के दौरान टीम ने 3 आईईडी बरामद किए.

बता दें कि मुखबिर की सूचना पर कमांडेंट पंकज कुमार डीडीएस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें बिछे तार दिखाई दिए, जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया.

बता दें कि पिछले हफ्ते 21 जुलाई को भी यही से 3 आईईडी बरामद किए गए थे. इसके बाद शुक्रवार को फिर 3 अन्य IED बरामद हुए. कमांडेंट पंकज कुमार ने कहा कि नक्सलियों ने एर्राबोर के पास जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाए थे, जिसे बरामद कर लिया गया है. वहीं आस-पास के क्षेत्रों में सर्चिंग जारी है.

सुकमा : जिले में शहीदी सप्ताह के दौरान सीआरपीएफ के 228वीं वाहिनी और जिला पुलिस बल ने 3 IED बरामद किए हैं. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से एर्रावारे के साप्ताहिक बाजार के पास तीन IED प्लांट किए थे, जिसे सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय (डिफ्यूज) कर दिया है.

सुकमा में जवानों ने निष्क्रिय किया आईईडी

दरअसल, जब से नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया गया है, तब से नक्सली अपने नापाक करतूतों को अंजाम देने में जुटे हैं. वहीं सीआरपीएफ ने भी सर्च अभियान तेज कर दिया है. तलाशी के दौरान टीम ने 3 आईईडी बरामद किए.

बता दें कि मुखबिर की सूचना पर कमांडेंट पंकज कुमार डीडीएस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें बिछे तार दिखाई दिए, जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया.

बता दें कि पिछले हफ्ते 21 जुलाई को भी यही से 3 आईईडी बरामद किए गए थे. इसके बाद शुक्रवार को फिर 3 अन्य IED बरामद हुए. कमांडेंट पंकज कुमार ने कहा कि नक्सलियों ने एर्राबोर के पास जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाए थे, जिसे बरामद कर लिया गया है. वहीं आस-पास के क्षेत्रों में सर्चिंग जारी है.

Intro:छत्तीसगढ़ सुकमा जिले में शहीदी सप्ताह के दौरान सीआरपीएफ 228 वाहिनी व जिला पुलिस बल ने 3 आईईडी बरामद किए हैं। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने की एवज में एर्रावारे के साप्ताहिक बाजार के पास 3 आईईडी लगाए थे।

Body:जिसकी सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सर्चिंग टीम को मौके से ​तार बिछे दिखाई दिए। जिसके बाद सूचना पर कमांडेंट 228 वाहिनी पंकज कुमार भी डीडीएस टीम लेकर पहुंचे तलाशी के दौरान मौके से 3 आईईडी बरामद हुए।

Conclusion:गौरतलब है कि एर्राबोर से पिछले हफ्ते 21 जुलाई को भी यही से 3 आईईडी मिले थे। जिसके बाद दोबारा उस जगह की तलाशी के बाद 3 और आईईडी आज मिले हैं। कमांडेंट 228 बटालियन पंकज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सलियों द्वारा एर्राबोर के पास जवानों को निशाना बनाने 3 आईईडी लगाए थे जिसे बरामद कर लिया गया है आस पास सर्चिंग जारी है और जवानो द्वारा आईईडी को निष्क्रिय करने की कार्यवाही की जा रही है ।

बाइट : पंकज कुमार, कमांडेंट 228वी बटालियन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.