सुकमा: मूसलाधार बारिश के चलते शबरी नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शबरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. शबरी किनारे के सभी घाट जलमग्न हो चुके हैं, ऐसे में अब शबरी के जलस्तर में हो रही वृद्धि लोगों के चिंता का सबब बन गई है. हालांकि प्रशासन ने नदी के किनारे बसी बस्तियों को खाली करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान न हो. निचले इलाकों में रहने वाले तीन परिवारों को हाई स्कूल में शिफ्ट किया गया है.
जलस्तर बढ़ने से ज्यादातर रास्ते प्रभावित
नदी का वार्निंग लेवल 11 मीटर है, और डेंजर लेवल 12 मीटर है. वर्तमान में शबरी नदी वार्निंग लेवल से आधा फीट ऊपर बह रही है. नदी का जलस्तर बढ़ते ही शहर के मार्गों के अलावा नेशनल हाईवे पर पानी भर गया है.
एनएच 30 पर भरा पानी
इधर दक्षिण बस्तर को तेलांगाना और आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाला एनएच 30 पर पुलिस लाइन, डुब्बाटोट, इंजराम, एर्राबोर समेत 5 से 6 जगह पानी भर जाने से रास्ता बंद हो गया है.