ETV Bharat / state

बारिश का कहर: खतरे के निशान से ऊपर बह रही शबरी नदी, आस-पास के इलाके जलमग्न - सुकमा

शबरी नदी जलस्तर बढ़ने से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जलस्तर बढ़ने से ज्यादातर रास्ते प्रभावित हैं.

शबरी नदी
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:29 AM IST

सुकमा: मूसलाधार बारिश के चलते शबरी नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शबरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. शबरी किनारे के सभी घाट जलमग्न हो चुके हैं, ऐसे में अब शबरी के जलस्तर में हो रही वृद्धि लोगों के चिंता का सबब बन गई है. हालांकि प्रशासन ने नदी के किनारे बसी बस्तियों को खाली करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान न हो. निचले इलाकों में रहने वाले तीन परिवारों को हाई स्कूल में शिफ्ट किया गया है.

जलस्तर बढ़ने से शहर हुआ जलमग्न

जलस्तर बढ़ने से ज्यादातर रास्ते प्रभावित

नदी का वार्निंग लेवल 11 मीटर है, और डेंजर लेवल 12 मीटर है. वर्तमान में शबरी नदी वार्निंग लेवल से आधा फीट ऊपर बह रही है. नदी का जलस्तर बढ़ते ही शहर के मार्गों के अलावा नेशनल हाईवे पर पानी भर गया है.

एनएच 30 पर भरा पानी

इधर दक्षिण बस्तर को तेलांगाना और आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाला एनएच 30 पर पुलिस लाइन, डुब्बाटोट, इंजराम, एर्राबोर समेत 5 से 6 जगह पानी भर जाने से रास्ता बंद हो गया है.

सुकमा: मूसलाधार बारिश के चलते शबरी नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शबरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. शबरी किनारे के सभी घाट जलमग्न हो चुके हैं, ऐसे में अब शबरी के जलस्तर में हो रही वृद्धि लोगों के चिंता का सबब बन गई है. हालांकि प्रशासन ने नदी के किनारे बसी बस्तियों को खाली करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान न हो. निचले इलाकों में रहने वाले तीन परिवारों को हाई स्कूल में शिफ्ट किया गया है.

जलस्तर बढ़ने से शहर हुआ जलमग्न

जलस्तर बढ़ने से ज्यादातर रास्ते प्रभावित

नदी का वार्निंग लेवल 11 मीटर है, और डेंजर लेवल 12 मीटर है. वर्तमान में शबरी नदी वार्निंग लेवल से आधा फीट ऊपर बह रही है. नदी का जलस्तर बढ़ते ही शहर के मार्गों के अलावा नेशनल हाईवे पर पानी भर गया है.

एनएच 30 पर भरा पानी

इधर दक्षिण बस्तर को तेलांगाना और आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाला एनएच 30 पर पुलिस लाइन, डुब्बाटोट, इंजराम, एर्राबोर समेत 5 से 6 जगह पानी भर जाने से रास्ता बंद हो गया है.

Intro:वार्निंग लेवल से ऊपर बह रही शबरी, जिला मुख्यालय टापू में तब्दील

सुकमा. मूसलाधार बारिश के चलते शबरी नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शबरी का जलस्तर वार्निंग लेवल से ऊपर बह रहा है। शबरी किनारे के सभी घाट जलमग्न हो चुके हैं ऐसे में अब शबरी के जलस्तर में हो रही वृद्धि लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि प्रशासन ने नदी के किनारे बसी बस्तियों को खाली करने का निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि किसी भी तरह का जान माल का नुकसान ना हो। निचली इलाकों में रहने वाले तीन परिवारो को हाई स्कूल में शिफ्ट किया गया है।

नदी का वार्निंग लेवल 11 मीटर है और डेंजर लेवल 12 है। वर्तमान में शबरी नदी वार्निंग लेवल से आधा फ़ीट ऊपर बाहर रही है। नदी का जलस्तर बढ़ते ही शहर के मार्गों के अलावा नेशनल हाईवे पर पानी भर गया है। जिला कार्यालय और जुला अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क पर पावारास के पास पानी जमा होने से बंद हो गया है। इधर दक्षिण बस्तर को तेलांगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली एनएच 30 पर पुलिस लाइन, डुब्बाटोट, इंजराम, एर्राबोर समेत 5 से 6 जगह पानी भर जाने से बंद हो गया है।




Body:वार्निंग लेवल से ऊपर बह रही शबरी, जिला मुख्यालय टापू में तब्दील


Conclusion:वार्निंग लेवल से ऊपर बह रही शबरी, जिला मुख्यालय टापू में तब्दील
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.