ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: 'नक्सली हमले से नहीं डरते, जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमान' - अलर्ट जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने कमर कस ली है. सुकमा जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 235 बूथ हैं. इनमें से करीब 50 केंद्र संवेदनशील और 51 अति-संवेदनशील हैं. जिले में कुल मतदाता 163957 मतदाता हैं.

मतदान केंद्रों के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टियां
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 1:47 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 4:20 PM IST

सुकमा: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने कमर कस ली है. इस बार करीब 15 हजार जवानों के हाथों में सुरक्षा की कमान होगी. सीआरपीएफ, बीएसएफ, जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों को तैनात किया जाएगा.


सुकमा जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 235 बूथ हैं. इनमें से करीब 50 केंद्र संवेदनशील और 51 अति-संवेदनशील हैं. जिले में कुल मतदाता 163957 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 77380 और महिलाओं मतदाता की संख्या 86576 है. किस बूथ पर कितना पुलिस बल तैनात किया जाएगा, इसका खाका अफसर तैयार करने में जुटे हैं. सुरक्षा के लिहाज से नौ कंपनियां बुलाई गई हैं. जिन्हें जिले के अलग-अलग केंद्रों में तैनात किया गया है.


नक्सली हमले के बाद जिले में अलर्ट जारी
मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार के पास हुए नक्सली घटना के बाद सुकमा जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुकमा जिले में भी नक्सल हमले की आशंका के मद्देनजर सर्च आपरेशन शुरू करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों ने दिये हैं. थानाध्यक्षों को नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है. एसपी के निर्देश के बाद सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरत रहे हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में आने-जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है.


संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए दल रवाना किया गया
मंगलवार को जिले के अतिसंवेदनशील इलाकों के 40 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं. वहीं बुधवार को जवानों की सुरक्षा में जिले के अन्य इलाकों के लिए कुछ मतदान दलों को वाहनों से तो कुछ को पैदल रवाना किया गया है. सभी मतदान दलों को नजदीकी थानों व कैंपों में रखा जाएगा. वहीं 11 अप्रैल की सुबह संबंधित मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया जाएगा.


'दंतेवाड़ा नक्सली हमले से नहीं डरे कर्मचारी'
कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमला निश्चित ही दुखद है लेकिन हमारे मतदान कर्मियों पर इसका कोई असर नहीं होगा. चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने बेहद उत्साहित हैं. कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को जिले 40 अतिसंवेदनशील मतदान केन्दों के लिए दल को रवाना कर दिया गया है. इसके अलावा शेष 195 पोलिंग बूथों के लिए बुधवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रवाना किया गया है.


हम हर स्थिति से निपटने तैयार हैं: SP
पुलिस अधीक्षक डीएस मरावी ने बताया कि नक्सलियों की कायराना हरकतों से पुलिस का मनोबल गिरने वाला नहीं है. हम हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए फोर्स भी तैयार है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को केन्द्र तक पहुंचाया जाएगा और वापसी भी पूरी हिफाजत से लाया जाएगा. नक्सली हमारे लिये कोई चुनौती नहीं हैं. उनका मुहतोड़ जवाब दिया जायेगा. पूरे इलाके में एरिया डॉमिनेशन किया जा रहा है.

वीडियो

सुकमा: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने कमर कस ली है. इस बार करीब 15 हजार जवानों के हाथों में सुरक्षा की कमान होगी. सीआरपीएफ, बीएसएफ, जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों को तैनात किया जाएगा.


सुकमा जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 235 बूथ हैं. इनमें से करीब 50 केंद्र संवेदनशील और 51 अति-संवेदनशील हैं. जिले में कुल मतदाता 163957 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 77380 और महिलाओं मतदाता की संख्या 86576 है. किस बूथ पर कितना पुलिस बल तैनात किया जाएगा, इसका खाका अफसर तैयार करने में जुटे हैं. सुरक्षा के लिहाज से नौ कंपनियां बुलाई गई हैं. जिन्हें जिले के अलग-अलग केंद्रों में तैनात किया गया है.


नक्सली हमले के बाद जिले में अलर्ट जारी
मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार के पास हुए नक्सली घटना के बाद सुकमा जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुकमा जिले में भी नक्सल हमले की आशंका के मद्देनजर सर्च आपरेशन शुरू करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों ने दिये हैं. थानाध्यक्षों को नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है. एसपी के निर्देश के बाद सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरत रहे हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में आने-जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है.


संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए दल रवाना किया गया
मंगलवार को जिले के अतिसंवेदनशील इलाकों के 40 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं. वहीं बुधवार को जवानों की सुरक्षा में जिले के अन्य इलाकों के लिए कुछ मतदान दलों को वाहनों से तो कुछ को पैदल रवाना किया गया है. सभी मतदान दलों को नजदीकी थानों व कैंपों में रखा जाएगा. वहीं 11 अप्रैल की सुबह संबंधित मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया जाएगा.


'दंतेवाड़ा नक्सली हमले से नहीं डरे कर्मचारी'
कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमला निश्चित ही दुखद है लेकिन हमारे मतदान कर्मियों पर इसका कोई असर नहीं होगा. चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने बेहद उत्साहित हैं. कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को जिले 40 अतिसंवेदनशील मतदान केन्दों के लिए दल को रवाना कर दिया गया है. इसके अलावा शेष 195 पोलिंग बूथों के लिए बुधवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रवाना किया गया है.


हम हर स्थिति से निपटने तैयार हैं: SP
पुलिस अधीक्षक डीएस मरावी ने बताया कि नक्सलियों की कायराना हरकतों से पुलिस का मनोबल गिरने वाला नहीं है. हम हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए फोर्स भी तैयार है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को केन्द्र तक पहुंचाया जाएगा और वापसी भी पूरी हिफाजत से लाया जाएगा. नक्सली हमारे लिये कोई चुनौती नहीं हैं. उनका मुहतोड़ जवाब दिया जायेगा. पूरे इलाके में एरिया डॉमिनेशन किया जा रहा है.

Intro:15 हजार पुलिस अफसर और जवानों के हाथों में होगी चुनाव की कमान
दंतेवाड़ा में नक्सली घटना के बाद जिले में अलर्ट जारी...

सुकमा. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है। इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने कमर कस ली है। इस बार करीब 15
हजार जवानों के हाथों में सुरक्षा की कमान होगी। सीआरपीएफ, बीएसएफ, जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ व कोबरा के जवानों को तैनात किया जाएगा।

जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 235 बूथ हैं। इनमें से करीब 50 केन्दों को संवेदनशील और 51 को अति-संवेदनशील हैं। जिले में कुल मतदाता 163957 मतदाता हैं। जिसमें पुरूष मतदाता की संख्या 77380 और महिलाओं मतदाता की संख्या 86576 है। किस बूथ पर कितना पुलिस बल तैनात किया जाएगा, इसका खाका अफसर तैयार करने में जुटे हैं। सुरक्षा के लिहाज से नौ कंपनियां बुलाई गई हैं। जिन्हें जिले के अलग—अलग केन्दों में तैनात किया गया है।

नक्सली हमले के बाद जिले में अलर्ट जारी...
मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार के पास हुए नक्सली घटना के बाद सुकमा जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुकमा जिले में भी नक्सल हमले की आंशका के मददेनजर सर्च आपरेशन शुरू करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों ने दिये हैं। थानाध्यक्षों को नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है। एसपी के निर्देश के बाद सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरत रहे हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में आने-जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।

संवेदनशील मतदान केन्दों के लिए दल रवाना...
मंगलवार को जिले के अतिसंवेदनशील इलाकों के 40 मतदान केन्द्रों के पोलिंग पार्टिया वायु सेना के हेलीकाप्टर से रवाना कर दिया गया है। वहीं बुधवार को जवानों की सुरक्षा में जिले के अन्य इलाकों के लिए कुछ मतदान दलों को वाहनोे से तो कुछ को पैदल रवाना किया गया है। सभी मतदान दलों को नजदीकी थानों व कैंपों में रखा जायेगा वहीं 11 अप्रैल की सुबह संबंधित मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया जायेगा।

कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमला निश्चित ही दुखद है लेकिन हमारे मतदान कर्मियों पर इसका कोई असर नहीं होगा। चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने बेहद उत्साहित हैें। कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को जिले 40 अतिसंवेदनशील मतदान केन्दों के लिए दल को रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा शेष 195 पोलिंग बूथों के लिए बुधवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रवाना किया गया है।

हम हर स्थिति से निपटने तैयार हैं — एसपी
पुलिस अधीक्षक डीएस मरावी ने बताया कि नक्सलियों की कायराना हरकतों से पुलिस का मनोबल गिरने वाला नहीं है। हम हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए फोर्स भी तैयार है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को केन्द्र तक पहुचाया जायेगा और वापसी भी पूरी हिफाजत से लाया जायेगा। नक्सली हमारे लिये कोई चुनौति नहीं है। उनका मुहतोड़ जवाब दिया जायेगा। पूरे इलाके में एरिया डॉमिनेशन किया जा रहा है।

बाइट 01 - चंदन कुमार, कलेक्टर, सुकमा
बाइट 02 - डीएस मरावी, पुलिस अधीक्षक(वर्दी में)Body:AlertConclusion:Alert
Last Updated : Apr 10, 2019, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.