ETV Bharat / state

सुकमा में 8 लाख के ईनामी नक्सली सहित 3 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण - पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा

नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर और जिले में चलाए जा रहे पूना नर्कोम (नई सुबह नई शुरुआत) से नक्सली लगातार प्रभावित होकर मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं. rewarded Naxalite surrendered in Sukma इसी कड़ी में बुधवार को 2 इनामी नक्सली सहित 3 सक्रिय माओवादियों ने सुकमा में आत्मसमर्पण किया है.Naxalite incident in Bastar

3 Maoists surrender
सुकमा में नक्सलियों का सरेंडर
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 6:47 PM IST

सुकमा में नक्सलियों का सरेंडर

सुकमा: पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि "CRPF की टीम पुलिस मे साथ मिलकर बेहतर तालमेल के साथ काम कर रही है. जिस वजह से नक्सली बैकफुट में जा रहे हैं. rewarded Naxalite surrendered in Sukma छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति और सुकमा जिले में चलाए जा रहे पूना नर्कोम (नई सुबह नई शुरुआत) अभियान का प्रचार प्रसार लगातार सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किया जा रहा है. सभी नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने के लिए अपील भी की जा रही है. यही कारण है कि आज नक्सली मोर्चे पर सुकमा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. sukma news update जिले के किस्टाराम और भेज्जी इलाके में सक्रिय 2 इनामी सहित 3 माओवादियों ने नक्सलवाद को अलविदा कहते हुए मुख्यधारा में शामिल हुए हैं."Naxalite incident in Bastar

नक्सली पर 5 लाख का इनाम घोषित था: पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने आगे बताया कि "समर्पित नक्सली माड़वी बुधरा एरिया DAKMS अध्यक्ष( एसीएम) के रूप में नक्सली संगठन में सक्रिय था. rewarded Naxalite surrendered in Sukma जिसके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं वेट्टी जोगा निवासी सुकमा, LOS डिप्टी कमांडर के रूप में नक्सल संगठन में सक्रिय था. जिसके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था. इसके अलावा 1 अन्य नक्सली माड़वी जोगा संगठन में डीएकेएमएस उपाध्यक्ष के रूप में सक्रिय था. sukma news update तीनों ही समर्पित नक्सली को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि व सुविधाएं जल्द प्रदाय किया जाएगा."


आत्मसमर्पित नक्सली माड़वी बुधरा का विवरण: आत्मसमर्पित माड़वी बुधरा साल 2010- 2011 तक एक्शन टीम कमाण्डर (कैडर सदस्य) रहा. फिर साल 2012- 2013 तक एरिया आई टीम कमाण्डर (पार्टी सदस्य) रहा. rewarded Naxalite surrendered in Sukma साल 2013- 2015 तक गोलापल्ली एलओएस डिप्टी कमाण्डर (पार्टी सदस्य) रहा. साल 2015-2020 तक भट्टीगुडेम जनताना सरकार अध्यक्ष पांच पंचायत के डीएकेएमएस अध्यक्ष रहा. नवम्बर 2020 से अप्रैल 2022 तक डीएकेएमएस का अध्यक्ष एसीएम (किस्टाराम एरिया कमेटी) रहा. आत्मसमर्पित नक्सली गोलापल्ली आईईडी विस्फोट में शामिल था. इस फायरिंग में 01 जवान शहीद हुआ था. भेजी मुठभेड़ की घटना में 03 जवान शहीद हुए थे. कोन्टा एम्बुश की घटना में 01 जवान शहीद हुए. sukma news update किस्टाराम फायरिंग की घटना में 03 जवान शहीद हुए थे. भेजी बंकुपारा की घटना में 12 जवान शहीद हुए थे. बुरकापाल एम्बुश की घटना में 25 जवान शहीद हुए थे. मिनपा एम्बुश की घटना में 17 जवान शहीद हुए थे.

आत्मसमर्पित नक्सली वेट्टी जोगा का विवरण: आत्मसमर्पित वेट्टी जोगा साल 2016-2017 तक बाल संगम सदस्य रहा. फिर साल 2017-2019 मार्च तक किस्टाराम एलओएस का सदस्य रहा. rewarded Naxalite surrendered in Sukma साल 2019-2022 मार्च तक किस्टाराम एलओएस में डिप्टी कमाण्डर (पार्टी सदस्य) रहा. sukma news update वह मिनपा एम्बुश की घटना में शामिल था. जिसमें 17 जवान शहीद हुए थे.

यह भी पढ़ें: सुकमा में एक ईनामी सहित 2 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पित नक्सली माड़वी जोगा का विवरण: आत्मसमर्पित माड़वी जोगा साल 2009-2010 तक बाल संगम का सदस्य रहा. फिर साल 2010-2011 तक पंचायत सदस्य रहा. rewarded Naxalite surrendered in Sukma साल 2011-2012 तक एरिया सीएनएम सदस्य था. साल 2013-2017 तक प्लाटून 08 का सदस्य था. फिर साल 2018-2019 मार्च तक डीएकेएमएस सदस्य बना. वर्ष 2019 से अब तक वह डीएकेएमएस उपाध्यक्ष पालाचलमा पंचायत था.

सुकमा में नक्सलियों का सरेंडर

सुकमा: पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि "CRPF की टीम पुलिस मे साथ मिलकर बेहतर तालमेल के साथ काम कर रही है. जिस वजह से नक्सली बैकफुट में जा रहे हैं. rewarded Naxalite surrendered in Sukma छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति और सुकमा जिले में चलाए जा रहे पूना नर्कोम (नई सुबह नई शुरुआत) अभियान का प्रचार प्रसार लगातार सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किया जा रहा है. सभी नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने के लिए अपील भी की जा रही है. यही कारण है कि आज नक्सली मोर्चे पर सुकमा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. sukma news update जिले के किस्टाराम और भेज्जी इलाके में सक्रिय 2 इनामी सहित 3 माओवादियों ने नक्सलवाद को अलविदा कहते हुए मुख्यधारा में शामिल हुए हैं."Naxalite incident in Bastar

नक्सली पर 5 लाख का इनाम घोषित था: पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने आगे बताया कि "समर्पित नक्सली माड़वी बुधरा एरिया DAKMS अध्यक्ष( एसीएम) के रूप में नक्सली संगठन में सक्रिय था. rewarded Naxalite surrendered in Sukma जिसके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं वेट्टी जोगा निवासी सुकमा, LOS डिप्टी कमांडर के रूप में नक्सल संगठन में सक्रिय था. जिसके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था. इसके अलावा 1 अन्य नक्सली माड़वी जोगा संगठन में डीएकेएमएस उपाध्यक्ष के रूप में सक्रिय था. sukma news update तीनों ही समर्पित नक्सली को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि व सुविधाएं जल्द प्रदाय किया जाएगा."


आत्मसमर्पित नक्सली माड़वी बुधरा का विवरण: आत्मसमर्पित माड़वी बुधरा साल 2010- 2011 तक एक्शन टीम कमाण्डर (कैडर सदस्य) रहा. फिर साल 2012- 2013 तक एरिया आई टीम कमाण्डर (पार्टी सदस्य) रहा. rewarded Naxalite surrendered in Sukma साल 2013- 2015 तक गोलापल्ली एलओएस डिप्टी कमाण्डर (पार्टी सदस्य) रहा. साल 2015-2020 तक भट्टीगुडेम जनताना सरकार अध्यक्ष पांच पंचायत के डीएकेएमएस अध्यक्ष रहा. नवम्बर 2020 से अप्रैल 2022 तक डीएकेएमएस का अध्यक्ष एसीएम (किस्टाराम एरिया कमेटी) रहा. आत्मसमर्पित नक्सली गोलापल्ली आईईडी विस्फोट में शामिल था. इस फायरिंग में 01 जवान शहीद हुआ था. भेजी मुठभेड़ की घटना में 03 जवान शहीद हुए थे. कोन्टा एम्बुश की घटना में 01 जवान शहीद हुए. sukma news update किस्टाराम फायरिंग की घटना में 03 जवान शहीद हुए थे. भेजी बंकुपारा की घटना में 12 जवान शहीद हुए थे. बुरकापाल एम्बुश की घटना में 25 जवान शहीद हुए थे. मिनपा एम्बुश की घटना में 17 जवान शहीद हुए थे.

आत्मसमर्पित नक्सली वेट्टी जोगा का विवरण: आत्मसमर्पित वेट्टी जोगा साल 2016-2017 तक बाल संगम सदस्य रहा. फिर साल 2017-2019 मार्च तक किस्टाराम एलओएस का सदस्य रहा. rewarded Naxalite surrendered in Sukma साल 2019-2022 मार्च तक किस्टाराम एलओएस में डिप्टी कमाण्डर (पार्टी सदस्य) रहा. sukma news update वह मिनपा एम्बुश की घटना में शामिल था. जिसमें 17 जवान शहीद हुए थे.

यह भी पढ़ें: सुकमा में एक ईनामी सहित 2 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पित नक्सली माड़वी जोगा का विवरण: आत्मसमर्पित माड़वी जोगा साल 2009-2010 तक बाल संगम का सदस्य रहा. फिर साल 2010-2011 तक पंचायत सदस्य रहा. rewarded Naxalite surrendered in Sukma साल 2011-2012 तक एरिया सीएनएम सदस्य था. साल 2013-2017 तक प्लाटून 08 का सदस्य था. फिर साल 2018-2019 मार्च तक डीएकेएमएस सदस्य बना. वर्ष 2019 से अब तक वह डीएकेएमएस उपाध्यक्ष पालाचलमा पंचायत था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.