सुकमा: तोंगपाल थाने क्षेत्र में संचालित 500 सीटर आवासीय शैक्षणिक संस्था पोटाकेबिन से दो छात्र बीते 13 दिन से लापता हैं. लापता छात्र भुनेश कुहड़ामी और छात्र राकेश करटम दोनों कक्षा 9वीं के छात्र हैं. 13 दिन बीत जाने के बाद भी छात्रों का कोई पता नहीं लग पाया है. इसी कड़ी में परेशान परिजन रविवार को दोनों छात्रों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के अनुसार छात्र यूट्यूब पर आपत्तिजनक वीडियो देख रहे थे, जिसे पोटाकेबिन अधीक्षक ने देख लिया था. इसके बाद अधीक्षक ने छात्रों को जमकर फटकार लगाई और धमकाया की उनकी करतूत के बारे में पोटाकेबिन के शिक्षकों के साथ परिजनों को जानकारी देंगे. इससे घबराकर बच्चे पिछले 13 दिन से लापता हैं.
सोशल मीडिया से प्रशासन को मिली जानकारी
AISF के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम ने शनिवार देर शाम सोशल मीडिया में दोनों छात्रों के गुमशुदगी की सूचना पोस्ट की थी, जिसके बाद मामले की जानकारी प्रशासन को मिली. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पोटा केबिन अधीक्षक दीपक वाडकर को निलंबित कर दिया है.
10 दिनों से छात्रों को तलाश रहे परिजन
बता दें कि दीपावली अवकाश से पहले बच्चों को लेने पहुंचे परिजन को बच्चों के 21 अक्टूबर की दरमियानी रात से गायब होने की जानकारी मिली, जिसके बाद से वे अभी तक बच्चों की तलाश रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है.