सुकमा: जिला सुकमा में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत थाना भेज्जी और थाना कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ की संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल अभियान के लिए ग्राम जिनेतोंग, गोमपाड़ और आसपास के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे.
अभियान के दौरान पुलिस पार्टी ग्राम गोमपाड़ के जंगलों में सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रही थी. जैसे ही इस बात की खबर नक्सलियों को मिली, वे कैंप छोड़कर भागने लगे. हालांकि पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया, लेकिन वे जंगल-झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए.
-
जिला सुकमा के थाना भेजी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस पार्टी को देख कैंप छोड़ भागे नक्सली, कैंप ध्वस्त, मौके से टेंट, पिट्ठू सहित अन्य सामाग्री बरामद। @CG_Police @shalabhsinha @ChhattisgarhCMO @tamradhwajsahu0 @PMOIndia pic.twitter.com/znRzLAAgth
— sukmapolice (@sukmapolice) August 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जिला सुकमा के थाना भेजी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस पार्टी को देख कैंप छोड़ भागे नक्सली, कैंप ध्वस्त, मौके से टेंट, पिट्ठू सहित अन्य सामाग्री बरामद। @CG_Police @shalabhsinha @ChhattisgarhCMO @tamradhwajsahu0 @PMOIndia pic.twitter.com/znRzLAAgth
— sukmapolice (@sukmapolice) August 10, 2020जिला सुकमा के थाना भेजी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस पार्टी को देख कैंप छोड़ भागे नक्सली, कैंप ध्वस्त, मौके से टेंट, पिट्ठू सहित अन्य सामाग्री बरामद। @CG_Police @shalabhsinha @ChhattisgarhCMO @tamradhwajsahu0 @PMOIndia pic.twitter.com/znRzLAAgth
— sukmapolice (@sukmapolice) August 10, 2020
पढ़ें- बीजापुर: विपक्ष के बाद अब नक्सलियों ने शराबबंदी को लेकर खोला मोर्चा, जारी किया फरमान
भारी मात्रा में नक्सली सामान जब्त
पुलिस पार्टी ने नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त कर वहां मौके से नक्सली टेंट, 4 बड़ा पिट्ठू, 2 छोटा पिट्ठू, 2 नग नक्सली वर्दी, 1 जर्किन, 2 व्हीसिल, 2 कैंची, 1 कैलकुलेटर, 1 IED स्वीच, 01 टॉर्च, पॉलीथिन, रस्सी, छर्रा, दवाईयां, पटाखा, बैटरी, पुलश्रू, स्क्रू ड्राइवर, पेन, फाइल, साबुन, कपड़े, बर्तन, नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई.