ETV Bharat / state

नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट, 3 दिन पहले किया था अगवा - आदिवासी युवक

नक्सलियों ने पेंटापाड़ के जंगलों में एक युवक की हत्‍या कर दी है, जिससे इलाके में दहशत और मातम है.

नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 8:15 PM IST

सुकमा: नक्‍सलियों ने शनिवार को डब्‍बाकोंटा से अगवा किए आदिवासी युवक की पेंटापाड़ के जंगलों में हत्‍या कर दी. नक्‍सलियों को उस पर पुलिस का मुखबिर होने का शक था. बताया जाता है कि डब्‍बाकोंटा स्थित मृतक के घर से नक्‍सलियों ने तीन दिन पहले अगवा किया था.

बता दें कि हत्‍या के बाद मृतक युवक मड़क‍म रोहित का शव लेने पहुंचे परिजनों को नक्‍सलियों ने हत्‍या की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी है. वहीं रविवार को परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गुप-चुप तरीके से शव का गांव में ही अंतिम संस्‍कार कर दिया.

पुलिस परिजनों से कर रही संपर्क
एसपी शलभ सिन्‍हा ने फोन पर बताया कि नक्‍सलियों ने डब्‍बाकोंटा के युवक रोहित की हत्‍या की सूचना मिली है. पुलिस परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में जुटी है. उन्होंने बताया कि नक्‍सलियों ने युवक का अपहरण कब किया और उसकी हत्‍या कब की. इसे लेकर कोई पुख्‍ता जानकारी नहीं है.

सुकमा: नक्‍सलियों ने शनिवार को डब्‍बाकोंटा से अगवा किए आदिवासी युवक की पेंटापाड़ के जंगलों में हत्‍या कर दी. नक्‍सलियों को उस पर पुलिस का मुखबिर होने का शक था. बताया जाता है कि डब्‍बाकोंटा स्थित मृतक के घर से नक्‍सलियों ने तीन दिन पहले अगवा किया था.

बता दें कि हत्‍या के बाद मृतक युवक मड़क‍म रोहित का शव लेने पहुंचे परिजनों को नक्‍सलियों ने हत्‍या की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी है. वहीं रविवार को परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गुप-चुप तरीके से शव का गांव में ही अंतिम संस्‍कार कर दिया.

पुलिस परिजनों से कर रही संपर्क
एसपी शलभ सिन्‍हा ने फोन पर बताया कि नक्‍सलियों ने डब्‍बाकोंटा के युवक रोहित की हत्‍या की सूचना मिली है. पुलिस परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में जुटी है. उन्होंने बताया कि नक्‍सलियों ने युवक का अपहरण कब किया और उसकी हत्‍या कब की. इसे लेकर कोई पुख्‍ता जानकारी नहीं है.

Intro:पेंटापाड़ के जंगलों में नक्‍सलियों ने की युवक की हत्‍या, डर से परिजनों ने बिना रिपोर्ट लिखाए अंतिम संस्‍कार कर दिया
सुकमा. नक्‍सलियों ने शनिवार को डब्‍बाकोंटा से अगुवा किए गए आदिवासी युवक मड़क‍म रोहित की पेंटापाड़ के जंगलों में हत्‍या कर दी। नक्‍सलियों को रोहित पर पुलिस का मुखबीर होने का शक था। बताया गया कि डब्‍बाकोंटा स्थित उसके घर से नक्‍सलियों ने रोहित को तीन दिन पहले अगवा किया था। उसे पेंटापाड़ के जंगलों में ले गए। यहां पूछताछ के बाद उसकी हत्‍या कर दी।

Body:हत्‍या के बाद युवक का शव लेने पहुंचे परिजनों को नक्‍सलियों ने हत्‍या की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी। रविवार को परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गुपचुप तरीके से युवक के शव का गांव में ही अंतिम संस्‍कार कर दिया।

एसपी शलभ सिन्‍हा ने दूरभाष पर बताया कि नक्‍सलियों द्वारा डब्‍बाकोंटा के युवक मड़कम रोहित की हत्‍या की सूचनाएं मिली हैं। पुलिस परिजनों से सम्‍पर्क करने की कोशिश में जुटी हुई है। नक्‍सलियों ने युवक का अपहरण कब किया व उसकी हत्‍या कब की इस बात को लेकर कोई पुख्‍ता जानकारी उनके पास नहीं है। शनिवार या रविवार को युवक का अंतिम संस्‍कार डब्‍बाकोंटा में किए जाने की जानकारी उन्‍हें मिली है।Conclusion:Note: खबर के विसुअल य फ़ोटो देर शाम तक नही मिल पाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.