सुकमाः जिले में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच आज एक बार फिर मुठभेड़ हुई है. इंजरम-भेज्जी मार्ग पर एटेगट्टा के पास नक्सलियों ने वाहनों को रोक कर रखा था. इस दौरान डीआरजी के जवान मौके पर पहुंच गए. डीआरजी के जवानों पर नक्सलियों ने एंबुश लगा कर फायरिंग शुरू कर दी.
वहीं जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले. एसपी शलभ सिन्हा ने इस मामले की पुष्टि की है.