सुकमाः लोकसभा चुनाव के मतगणना से ठीक पहले नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने मंगलवार को केरलापाल इलाके के गोगुंडा पहाड़ी में सुबह करीब 6.30 और 7 बजे के बीच आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर ब्लास्ट को अंजाम दिया. घटना में डीआरजी के दो जवान वीरेंद्र और वेटटी विजय घायल हो गए.
अतिरक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों घायल जवानों की स्थिति फिलहाल सामान्य है.