सुकमाः नगर पालिक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजू साहू अपने कार्यकाल के पहले दिन ही एक्शन मोड पर दिखाई दिए. नगर अध्यक्ष राजू शहर की साफ-सफाई और अतिक्रमण को हटाने के लिए जुट गए हैं. नगर पालिका अध्यक्ष बनने के दूसरे दिन ही नगर के वार्डों का दौरा किया और साफ-सफाई का जायजा लिया.
शहर का दौरा करने के दौरान नगर अध्यक्ष के साथ सीएमओ आशीष कोर्राम और सब इंजीनियर सौरव कश्यप मौजूद रहे. नगर अध्यक्ष ने वार्डों के अलावा बस स्टैंड का भी जायजा लिया और वहां स्थित दुकानदारों को सफाई बनाए रखने की अपील की. इस दौरान उन्होंने CMO कोर्राम को तीन होटल संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
सफाई के लिए फौरन बुलाए अमला
अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने से पहले राजू साहू ने मंगलवार को वार्ड नंबर 11 का दौरा कर अपने कार्यकाल के पहले दिन की शुरूआत की. वार्डवासियों के साथ बस स्टैंड परिसर, सुलभ शौचालय, दुर्गा मंदिर के पीछे और पुराना पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित मोहल्ले का जायजा लिया. वार्डवासियों ने बताया कि नालीयां कई महीनों से जाम है और जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है. पालिका अध्यक्ष ने सफाई अमले मौके पर बुलाकर सफाई करने के निर्देश दिए. साथ ही जहां नाली की जरूरत हैं वहां नाली बनाने के निर्देश भी दिए.
'नेता नहीं बेटा बनकर करूंगा सेवा'
नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि नगर की सेवा नेता बनकर नहीं बेटा बनकर करूंगा. शहर को स्वच्छ बनाना मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से बीजेपी की शासन थी, जिसकी वजह से शहर की सफाई पूरी तरह चौपट हो गई है. उन्होंने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से अपील भी की.