ETV Bharat / state

सुकमा में सास-बहू की जोड़ी ने कोरोना को हराया, योग और काढ़ा को बताया कारगर - कोरोना वायरस न्यूज

सुकमा में सास-बहू की जोड़ी ने कोरोना को हरा दिया है. 84 वर्षीय सास और 42 वर्षीय बहू की इस जोड़ी ने चिकित्सकों के साथ रोजाना काढ़ा का सेवन कर योगा के सहारे कोरोना को मात दी है.

Corona IN SUKMA
सुकमा में सास-बहू की जोड़ी ने कोरोना को हराया
author img

By

Published : May 17, 2021, 10:23 PM IST

सुकमा: कोरोना संक्रमित होने पर थोड़ी घबराहट और मानसिक तौर पर विचलित होना लाजिमी है. पाॅजिटिव रिर्पोट आने पर व्यक्ति को डर तो लगता ही है, लेकिन इस डर से पार पाना और कोरोना को मात देना बहुत आसान है. जरूरत है तो बस बुलंद हौसले और कोरोना को हराने की मजबूत इच्छाशक्ति की. यह कथन है शारदा पुराणिक का, जिन्होंने 84 वर्ष की आयु में कोरोना को परास्त किया. वे आज स्वस्थ होकर अपने पोते-पोती के साथ घर पर आनंदमय समय व्यतीत कर रहीं हैं.

शांति नगर सुकमा की रहने वाली शारदा पुराणिक ने बताया कि उन्होंने दो तीन दिनों से सर्दी-खांसी और बुखार होने की शिकायत पर कोरोना जांच करवाई. परिवार के अन्य सदस्यों को भी कोरोना जांच करवाने के लिए कहा. दो दिन बाद 12 अप्रैल को उनकी जांच रिर्पोट पाॅजिटिव आई. उनके साथ ही उनकी बहू भी कोरोना पाॅजिटिव थी. दोनों को जिला कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डाक्टर्स की कुशल चिकित्सा सेवा, पौष्टिक आहार, दवाइयों और कोरोना को परास्त करने के दृढ़ निश्चय के साथ सास-बहू की इस जोड़ी ने सिर्फ 10 दिनों में कोरोना को हरा दिया.

CG TEEKA एप के जरिए बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे लोग

योग और काढ़ा से मिली स्वस्थ होने में मदद

84 वर्षीय सास और 42 वर्षीय बहू की इस जोड़ी ने चिकित्सकों के साथ ही रोजाना काढ़ा का सेवन और योग करने को जल्दी स्वस्थ होने के लिए श्रेय दिया. शारदा ने बताया कि वे प्रतिदिन सुबह और शाम नियमित तौर पर योग करती हैं. पिछले साल से ही गिलोय, काली मिर्च, अदरक, लौंग और तुलसी के काढ़ा का सेवन करना भी शूरू किया. परिवार के अन्य सदस्यों को भी वे काढ़ा देती हैं. इसी का परिणाम रहा कि 84 वर्ष की आयु में भी उनका ऑक्सीजन लेवल 95 से कम नहीं हुआ.

सुकमा: कोरोना संक्रमित होने पर थोड़ी घबराहट और मानसिक तौर पर विचलित होना लाजिमी है. पाॅजिटिव रिर्पोट आने पर व्यक्ति को डर तो लगता ही है, लेकिन इस डर से पार पाना और कोरोना को मात देना बहुत आसान है. जरूरत है तो बस बुलंद हौसले और कोरोना को हराने की मजबूत इच्छाशक्ति की. यह कथन है शारदा पुराणिक का, जिन्होंने 84 वर्ष की आयु में कोरोना को परास्त किया. वे आज स्वस्थ होकर अपने पोते-पोती के साथ घर पर आनंदमय समय व्यतीत कर रहीं हैं.

शांति नगर सुकमा की रहने वाली शारदा पुराणिक ने बताया कि उन्होंने दो तीन दिनों से सर्दी-खांसी और बुखार होने की शिकायत पर कोरोना जांच करवाई. परिवार के अन्य सदस्यों को भी कोरोना जांच करवाने के लिए कहा. दो दिन बाद 12 अप्रैल को उनकी जांच रिर्पोट पाॅजिटिव आई. उनके साथ ही उनकी बहू भी कोरोना पाॅजिटिव थी. दोनों को जिला कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डाक्टर्स की कुशल चिकित्सा सेवा, पौष्टिक आहार, दवाइयों और कोरोना को परास्त करने के दृढ़ निश्चय के साथ सास-बहू की इस जोड़ी ने सिर्फ 10 दिनों में कोरोना को हरा दिया.

CG TEEKA एप के जरिए बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे लोग

योग और काढ़ा से मिली स्वस्थ होने में मदद

84 वर्षीय सास और 42 वर्षीय बहू की इस जोड़ी ने चिकित्सकों के साथ ही रोजाना काढ़ा का सेवन और योग करने को जल्दी स्वस्थ होने के लिए श्रेय दिया. शारदा ने बताया कि वे प्रतिदिन सुबह और शाम नियमित तौर पर योग करती हैं. पिछले साल से ही गिलोय, काली मिर्च, अदरक, लौंग और तुलसी के काढ़ा का सेवन करना भी शूरू किया. परिवार के अन्य सदस्यों को भी वे काढ़ा देती हैं. इसी का परिणाम रहा कि 84 वर्ष की आयु में भी उनका ऑक्सीजन लेवल 95 से कम नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.