सुकमा: प्रदेश में चल रही धान खरीदी पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कृषि मंडी में धान खरीदी के साथ-साथ अब साप्ताहिक हाट बाजारों में भी ग्रामीणों से धान खरीदी जाएगी.
लखमा ने कहा कि, 'भारत की पहली सरकार छत्तीसगढ़ सरकार है, जो 2500 रुपये में धान खरीद रही है. यही वजह है कि विरोधी पार्टियां इसका विरोध कर रही है और सरकार के खिलाफ झूठा प्रचार कर रही है.' लखमा ने कहा कि अब हाट बाजारों से लेकर मंडी तक धान खरीदी की जाएगी.
पढ़ें- भाजपा में बगावत: भाजपा से बागी होकर लीना हलदर अब निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव
उन्होंने कहा बताया कि, बाहारी धान पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. छोटे किसानों के धान भी खरीदे जायेंगे. इसके लिए सुकमा जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. सरकार के वादा मुताबिक सोसायटी में 1835 और 1815 रुपये की दर से धान की खरीदी की जायेगी. उसके बाद बची राशि का भुगतान किया जायेगा.