सुकमा: छत्तीसगढ़ सीमा से लगे मलकानगिरी जिले में एक महिला नक्सली ने सुकमा एसपी केएल ध्रुव और बीएसएफ के सामने आत्मसमर्पण किया है. हाल ही में स्वाभिमान आंचल में अंतर्राज्यीय संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान डीवीएफ, एसओजी, बीएसएफ और जीएच की टीम ने अर्लिंगपाड़ा से एक नक्सली को गिरफ्तार किया था. उसे आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा का हिस्सा बनने का अवसर दिया जा रहा है.
पढ़ें: बस्तर: प्रताड़ना से तंग आकर इनामी नक्सली ने किया सरेंडर
शासन के नक्सल विरोधी अभियान के तहत महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. महिला एक साल पहले नक्सलियों के साथ पार्टी की सक्रिय सदस्य बनी. इससे पहले आत्मसमर्पित नक्सली, जनमिलिशिया की सदस्य थी.
नक्सल संगठन छोड़ने की वजह
ओडिशा के मुख्यमंत्री और डीजीपी ने सक्रिय नक्सलियों और मिलिशिया सदस्यों से मुख्य धारा में शामिल होने की अपील की थी. इस अपील ने उसे हिंसा के रास्ते से दूर करने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रभावित किया. साथ ही नक्सलियों की खोखली विचारधाराओं से तंग आकर महिला नक्सली ने सरेंडर किया.