ETV Bharat / state

शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार को दी गई श्रद्धांजलि - डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार शहीद

शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार को माना के चौथी बटालियन में अंतिम सलामी दी गई. रविवार को सुकमा में आईईडी की चपेट में घायल डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार शहीद हो गए थे. रायपुर में उनका इलाज जारी था. विकास कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. शहीद जवान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे.

Deputy commandant Vikas Kumar martyred in the grip of IED blast
शहीद विकास कुमार
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 3:01 PM IST

रायपुर: शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार को माना के चौथी बटालियन में अंतिम सलामी दी गई. रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, डीजीपी डीएम अवस्थी सहित पुलिस और सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे. अंतिम सलामी के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम भेजा गया.

शहीद को श्रद्धांजलि
Tribute paid to martyr deputy commandant Vikas Kumar
शहीद को श्रद्धांजलि

रविवार को सुकमा में हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार शहीद हो गए थे. वे किस्टाराम के पास कांसाराम नाला में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गए थे. रायपुर के निजी हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी था. विकास कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. रविवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. शहीद जवान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे.

पढ़ें : नारायणपुर: नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, सड़क सुरक्षा में लगा ITBP का एक जवान घायल

किस्टाराम में CRPF कोबरा बटालियन 208 के जवान सर्चिंग पर निकले थे. जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने IED फिट किया था. जवानों ने सावधानीपूर्वक IED को निष्क्रिय करने की कोशिश की. इस बीच अचानक IED ब्लास्ट हो गया. इसकी चपेट में CRPF कोबरा बटालियन 208 में तैनात विकास कुमार घायल हो गए थे. घायल सीआरपीएफ अधिकारी को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया था.

Tribute paid to martyr deputy commandant Vikas Kumar
शहीद को श्रद्धांजलि

नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट में एक जवान हुआ था घायल

12 दिसंबर को नारायणपुर में भी IED ब्लास्ट हुआ था. इस घटना में आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया था. आईटीबीपी 53 बटालियन के जवान सड़क सुरक्षा के लिए निकले थे. मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर कोसा सेंटर की पहाड़ी पर नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था. घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था.

रायपुर: शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार को माना के चौथी बटालियन में अंतिम सलामी दी गई. रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, डीजीपी डीएम अवस्थी सहित पुलिस और सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे. अंतिम सलामी के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम भेजा गया.

शहीद को श्रद्धांजलि
Tribute paid to martyr deputy commandant Vikas Kumar
शहीद को श्रद्धांजलि

रविवार को सुकमा में हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार शहीद हो गए थे. वे किस्टाराम के पास कांसाराम नाला में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गए थे. रायपुर के निजी हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी था. विकास कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. रविवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. शहीद जवान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे.

पढ़ें : नारायणपुर: नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, सड़क सुरक्षा में लगा ITBP का एक जवान घायल

किस्टाराम में CRPF कोबरा बटालियन 208 के जवान सर्चिंग पर निकले थे. जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने IED फिट किया था. जवानों ने सावधानीपूर्वक IED को निष्क्रिय करने की कोशिश की. इस बीच अचानक IED ब्लास्ट हो गया. इसकी चपेट में CRPF कोबरा बटालियन 208 में तैनात विकास कुमार घायल हो गए थे. घायल सीआरपीएफ अधिकारी को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया था.

Tribute paid to martyr deputy commandant Vikas Kumar
शहीद को श्रद्धांजलि

नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट में एक जवान हुआ था घायल

12 दिसंबर को नारायणपुर में भी IED ब्लास्ट हुआ था. इस घटना में आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया था. आईटीबीपी 53 बटालियन के जवान सड़क सुरक्षा के लिए निकले थे. मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर कोसा सेंटर की पहाड़ी पर नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था. घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था.

Last Updated : Dec 14, 2020, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.