सुकमाः जिले के दोरनापाल नगर पंचायत में शनिवार की शाम तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई है. तूफान ने इलाके में जमकर तबाही मचाई है. तेज हवा की वजह से दर्जनभर से ज्यादा पेड़ जमीन पर आ गिरे, जिसके कारण 20 से भी ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है.
तूफान के चपेट में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर भी आ गया है. पेड़ गिरने की वजह से क्वॉरेंटाइन सेंटर ध्वस्त हो गया है. हालांकि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. बिजली के खंभों पर पेड़ गिरने से पूरे इलाके में ब्लैक आउट हो गया है.
पढ़ेंः-बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हो रहा नुकसान, किसान परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि 'तेज हवा और आंधी की वजह से लोगों के घरों पर पेड़ गिर गए हैं, जिसके कारण उन्हें बहुत नुकसान हुआ है. मई के महीने में हुई अचानक बारिश की वजह से खेतों में पक कर खड़ी फसल को भी नुकसान हुआ है. बेमौसम बारिश ने किसानों की पूंजी (फसल) को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है'.
पीड़ितों को राहत पहुंचाने का प्रयास
तूफान में हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए रविवार की सुबह राजस्व विभाग के अमले ने सर्वे काम शुरू किया है. तहसीलदार महेंद्र लहरे ने बताया कि 'करीब दो दर्जन घरों को नुकसान पहुंचा है. घरों पर पेड़ गिरने से वहां रखे कई समान का नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई के लिए आरबीसी 6-4 के तहत मामला तैयार कर पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है'.
पढ़ेंः-बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, खेतों में खड़ी पकी फसल के खराब होने की आशंका
बता दें छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में तेज हवा तूफान के साथ तेज बारिश भी हो रही है. शनिवार को लोरमी के इलाके में आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई है. प्रदेश में पिछले दो महीनों से बेमौसम बारिश का कहर जारी है. जिसका सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है.