सुकमा : पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. वहीं CRPF के जवानों ने अपनी दिवाली अनोखे ढंग से मनाई. जवानों ने बस्तर के बीहड़ों में रहने वाले लोगों के साथ अपनी दिवाली मनाई. जिले के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंतलनार में CRPF की 223वीं वाहिनी ने लोगों को जरूरत का सामान बांटकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी.
पढ़ें: जब राउत नाचा पर जमकर थिरके भूपेश, देखते रह गए लोग
कार्यक्रम के तहत आदिवासी परिवारों को आजीविका के लिए बकरी पालन के लिए सामग्री बांटी गई. CRPF के इस कार्यक्रम को आदिवासियों ने खूब सराहा. कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट रघुवंश कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'नक्सलियों की वजह से उनका जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसके साथ ही विकास के रास्ते को चुनकर नक्सलियों का साथ न देने के लिए भी सभी को प्रेरित किया गया. साथ ही उनके जीवन में सुधार लाने के लिए मदद करने का आश्वासन भी दिया.