सुकमा : दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. जीत की खुशी में बस स्टैंड स्थित स्वामी विवेकानंद प्रतिमा के सामने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. वहीं गले लगकर कर एक दूसरे को जीत की बधाई दी.
इस दौरान उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है. कांग्रेस की सरकार प्रदेश में लगातार जनहित के कार्य कर रही है, जिसका लाभ कांग्रेस को मिल रहा है.
कांग्रेसी युवाओं का कहना है कि भूपेश सरकार किसान और गरीब जनता की सरकार है. केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि बस्तर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपामुक्त बनाने का संकल्प कांग्रेस का है, जिसे निश्चित रूप से धीरे-धीरे पूरा होता दिख रहा है.