सुकमा : उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा से जुड़ी पोस्ट से नाराज कांग्रेसियों ने रविवार को भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ सुकमा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेसियों ने भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेसियों ने कहा कि 'लखमा के खिलाफ मीम पोस्ट कर भाजपा मंत्री की छवि को धूमिल करना चाहते हैं. भाजपा प्रवक्ता ने पोस्ट के माध्यम से मंत्री की शराब पीने वाले जैसी छवि बनाने की कोशिश की है'
पढ़ें :VIDEO: ढोल की थाप पर आदिवासियों संग जमकर नाचे मंत्री कवासी लखमा
'करोड़ों महिलाओं का भी अपमान'
बता दें कि मंत्री पर करवा चौथ से जुड़े मीम पोस्ट किए गए थे. कांग्रेसियों ने कहा कि 'करवा चौथ देश की करोड़ों महिलाओं की आस्था का व्रत है. आदिवासी समाज के साथ-साथ इससे हिन्दू धर्म का भी अपमान हुआ है और व्रत रखने वाली करोड़ों महिलाओं का भी अपमान है'.