ETV Bharat / state

सुकमा मेंं बारिश के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने के कलेक्टर ने दिए निर्देश - सुकमा में बारिश से पहले की प्रशासन की तैयारियां

सुकमा में समय सीमा बैठक में कलेक्टर विनीत नंदनवार (Sukma collector Vineet Nandanwar) ने विभागीय अधिकारियों को बारिश के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों, बीमारियों से बचाव (prevention of diseases), वृक्षारोपण (tree plantation in Sukma) के लिए गौठानों और किसानों को प्रोत्साहित करने और सभी विभाग के कर्मचारियों और उनके परिजनों का जल्द टीकाकरण (vaccination in Sukma) किए जाने से संबंधित निर्देश दिए.

Collector held meeting in Sukma
सुकमा में कलेक्टर ने ली समय सीमा बैठक
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 1:24 PM IST

सुकमा: मानसून के चलते लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने समय सीमा बैठक ली, जिसमें आपातकालीन स्थिति (emergency situation during heavy rain) से निपटने की तैयारी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने जिम्मेदारों को बारिश के दौरान जिन क्षेत्रों में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, वहां आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा, साथ ही ऐसे एरिया जहां बारिश में आवागमन प्रभावित रहता है या बारिश के चलते वहां किसी भी तरह की सेवा मुहैया कराने में परेशनी होती है, वहां स्वास्थ्य और अन्य सुविधा पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा.

दुर्ग में कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक

समय सीमा बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कलेक्टर विनीत नंदनवार (Sukma collector Vinit Nandanwar) ने बारिश में डेंगू (dengue), मलेरिया (malaria) और अन्य बीमारियों से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने जिस दिन हाट क्लीनिक के संचालन को हर दिन जारी रखने के लिए कहा, ताकि ग्रामीणों को बारिश के दौरान भी निःशुल्क दवाईयां और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके. उन्होंने बारिश के पहले मितानिनों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा. जिससे लोगों तक बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंच सके. इसके अलावा बैठक के दौरान कलेक्टर ने सुकमा के अंदरुनी इलाकों में बीज और उर्वरक वितरण की समीक्षा की.

वृक्षारोपण के लिए गौठानों और किसानों को करें प्रोत्साहित

कलेक्टर ने शासन की मुख्य योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर हुए हितग्राहियों की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने पशुधन विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों को इस साल भी इन योजनाओं का अधिकतम लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए कहा. इसके साथ ही योजना के लाभ से हितग्राही ने कितनी प्रगति की है, उसकी भी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए. कलेक्टर विनीत ने बारिश के दौरान भी निर्माण कार्यों को जारी रखने के लिए कहा. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना (Chief Minister's Tree Plantation Incentive Scheme) के तहत जिले में एक हजार एकड़ भूमि पर पौधारोपण (tree plantation in Sukma) की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए, साथ ही गौठानों और जिले के किसानों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा.

अमृत मिशन कार्य में देरी होने पर कलेक्टर ने लक्ष्मी एजेंसी पर लगाई पेनाल्टी

कर्मचारियों का जल्द कराएं टीकाकरण: कलेक्टर

बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के प्रमुखों को टीकाकरण के विषय पर निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कार्यरत 18 साल से अधिक के सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण (vaccination of employees and their family members) करवाया जाए. प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Krishi Samman Nidhi Scheme) के तहत वनाधिकार पत्र धारक हितग्राहियों की एन्ट्री कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया. इसके अलावा उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

सुकमा: मानसून के चलते लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने समय सीमा बैठक ली, जिसमें आपातकालीन स्थिति (emergency situation during heavy rain) से निपटने की तैयारी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने जिम्मेदारों को बारिश के दौरान जिन क्षेत्रों में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, वहां आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा, साथ ही ऐसे एरिया जहां बारिश में आवागमन प्रभावित रहता है या बारिश के चलते वहां किसी भी तरह की सेवा मुहैया कराने में परेशनी होती है, वहां स्वास्थ्य और अन्य सुविधा पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा.

दुर्ग में कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक

समय सीमा बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कलेक्टर विनीत नंदनवार (Sukma collector Vinit Nandanwar) ने बारिश में डेंगू (dengue), मलेरिया (malaria) और अन्य बीमारियों से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने जिस दिन हाट क्लीनिक के संचालन को हर दिन जारी रखने के लिए कहा, ताकि ग्रामीणों को बारिश के दौरान भी निःशुल्क दवाईयां और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके. उन्होंने बारिश के पहले मितानिनों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा. जिससे लोगों तक बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंच सके. इसके अलावा बैठक के दौरान कलेक्टर ने सुकमा के अंदरुनी इलाकों में बीज और उर्वरक वितरण की समीक्षा की.

वृक्षारोपण के लिए गौठानों और किसानों को करें प्रोत्साहित

कलेक्टर ने शासन की मुख्य योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर हुए हितग्राहियों की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने पशुधन विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों को इस साल भी इन योजनाओं का अधिकतम लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए कहा. इसके साथ ही योजना के लाभ से हितग्राही ने कितनी प्रगति की है, उसकी भी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए. कलेक्टर विनीत ने बारिश के दौरान भी निर्माण कार्यों को जारी रखने के लिए कहा. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना (Chief Minister's Tree Plantation Incentive Scheme) के तहत जिले में एक हजार एकड़ भूमि पर पौधारोपण (tree plantation in Sukma) की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए, साथ ही गौठानों और जिले के किसानों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा.

अमृत मिशन कार्य में देरी होने पर कलेक्टर ने लक्ष्मी एजेंसी पर लगाई पेनाल्टी

कर्मचारियों का जल्द कराएं टीकाकरण: कलेक्टर

बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के प्रमुखों को टीकाकरण के विषय पर निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कार्यरत 18 साल से अधिक के सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण (vaccination of employees and their family members) करवाया जाए. प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Krishi Samman Nidhi Scheme) के तहत वनाधिकार पत्र धारक हितग्राहियों की एन्ट्री कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया. इसके अलावा उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.