ETV Bharat / state

सुकमा में बड़ी नक्सली घटना की थी साजिश, जवानों ने बरामद किया 15 किलो का IED

Soldiers defuse IED छत्तीसगढ़ के बस्तर में जवान लगातार नक्सलियों पर भारी पड़ रहे हैं. सुकमा में जवानों ने आईईडी बरामद कर डिफ्यूज किया. Sukma Naxal News

IED in Sukma
सुकमा आईईडी डिफ्यूज
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 9, 2024, 10:49 AM IST

Updated : Jan 9, 2024, 12:47 PM IST

सुकमा आईईडी डिफ्यूज

सुकमा: छत्तीसगढ़ के बस्तर में अंदरूनी इलाकों में जैसे जैसे कैंप खोले जा रहे हैं नक्सलियों की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने जगह जगह IED प्लांट कर रहे हैं. सुकमा में पोटकापल्ली के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया 15 किलो का आईईडी बरामद किया गया है. किस्टाराम थाना क्षेत्र के कैंप पोटाकपल्ली से संयुक्त अभियान पर निकले 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाया गया था.

15 किलो का IED डिफ्यूज: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले के किस्टारम थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित किए गए पोटकपल्ली कैंप से 212 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को सर्चिंग के लिए आसपास के क्षेत्र में रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान पोटकपल्ली कैंप से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को जवानों बरामद किया. जो करीब 15 किलोग्राम वजनी था. इसके बाद जवानों ने सूझबूझ और सतर्कता से आईईडी बम को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही नष्ट कर दिया और नष्ट करने का लाइव वीडियो भी मोबाइल कैमरे में कैद किया गया है.

बीजापुर में जवानों ने बरामद किया IED: सोमवार को बीजापुर में भी जवानों ने 5 किलो का IED बरामद किया था. डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ के जवान चेरपाल और गंगालूर के बीच सर्चिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान मेन रोड पर जवानों को 5 किलो का आईईडी मिला. जवानों ने तुरंत बीडीएस टीम को बुलाया और IED डिफ्यूज करवाया. IED प्रेशर स्विच सिस्टम के जरिए जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था.

लगातार मिल रहे IED: इससे पहले 7 जनवरी को भी जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए धर्मारम और चिंतावागु नदी के बीच 5 किलो और 8 किलोग्राम के दो आईईडी बरामद किये थे. जिसके बाद उन्हें नष्ट किया गया. शनिवार को भी जवानों ने 3-3 किलो के 2 आईईडी बरामद किए थे.

बीजापुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, दो दिनों में 4 आईईडी बरामद
Balrampur News: नक्सली साजिशों को फेल करने जुटी बीडीएस और पुलिस, सड़क निर्माण के बीच सर्चिंग अभियान जारी

सुकमा आईईडी डिफ्यूज

सुकमा: छत्तीसगढ़ के बस्तर में अंदरूनी इलाकों में जैसे जैसे कैंप खोले जा रहे हैं नक्सलियों की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने जगह जगह IED प्लांट कर रहे हैं. सुकमा में पोटकापल्ली के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया 15 किलो का आईईडी बरामद किया गया है. किस्टाराम थाना क्षेत्र के कैंप पोटाकपल्ली से संयुक्त अभियान पर निकले 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाया गया था.

15 किलो का IED डिफ्यूज: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले के किस्टारम थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित किए गए पोटकपल्ली कैंप से 212 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को सर्चिंग के लिए आसपास के क्षेत्र में रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान पोटकपल्ली कैंप से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को जवानों बरामद किया. जो करीब 15 किलोग्राम वजनी था. इसके बाद जवानों ने सूझबूझ और सतर्कता से आईईडी बम को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही नष्ट कर दिया और नष्ट करने का लाइव वीडियो भी मोबाइल कैमरे में कैद किया गया है.

बीजापुर में जवानों ने बरामद किया IED: सोमवार को बीजापुर में भी जवानों ने 5 किलो का IED बरामद किया था. डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ के जवान चेरपाल और गंगालूर के बीच सर्चिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान मेन रोड पर जवानों को 5 किलो का आईईडी मिला. जवानों ने तुरंत बीडीएस टीम को बुलाया और IED डिफ्यूज करवाया. IED प्रेशर स्विच सिस्टम के जरिए जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था.

लगातार मिल रहे IED: इससे पहले 7 जनवरी को भी जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए धर्मारम और चिंतावागु नदी के बीच 5 किलो और 8 किलोग्राम के दो आईईडी बरामद किये थे. जिसके बाद उन्हें नष्ट किया गया. शनिवार को भी जवानों ने 3-3 किलो के 2 आईईडी बरामद किए थे.

बीजापुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, दो दिनों में 4 आईईडी बरामद
Balrampur News: नक्सली साजिशों को फेल करने जुटी बीडीएस और पुलिस, सड़क निर्माण के बीच सर्चिंग अभियान जारी
Last Updated : Jan 9, 2024, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.