सुकमा: एनीमिक गर्भवती महिलाओं के लिए प्रशासन ने रक्दान शिविर आयोजित किया. जिला अस्पताल में शुक्रवार को एनीमिया से पीड़ित गर्भवती महिलाओं के लिए जिला प्रशासन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
इस शिविर में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. करीब 50-60 यूनिट खून जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा किया गया.
पढ़े:कैमिकल युक्त पानी से बंजर हो रहे खेत, किसानों ने लगाई मदद की गुहार
शिक्षकों ने किया रक्तदान
शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 'रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाएं जिन्हें खून की कमी होती है. उन्हें आसानी से खून उपलब्ध कराना है. शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को सुकमा विकासखंड के संकुल के सभी शिक्षकों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया'.