सुकमा : जिले में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई. इस मौके पर जिला कलेक्टर चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में आम लोगों में यातायात के नियमों की जागरुकता लाने के लिए बाइक रैली निकाली गई.
कलेक्टर और एसपी ने बाइक रैली की अगुवाई करते हुए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया. नगर के मिनी स्टेडियम में शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह और यातायात जागरुकता सप्ताह का आगाज किया गया, जो 18 जनवरी तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर और एसपी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर की.
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई. यातायात जागरुकता के लिए बाइक रैली निकाली गई, जो नगर के बस स्टैंड पारा से होते हुए वापस स्टेडियम पहुंची. इस दौरान डीएसपी ट्रैफिक अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, कोतवाली प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान और कर्मचारी मौजूद रहे.