सुकमा: जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर चार नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया है. इन नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं. सरेंडर नक्सली कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
मिली जामकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बंदूक के साथ सीआरपीएफ के 219 बटालियन के सामने सरेंडर किया है. नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने अपने संगठन के भेदभाव के रवैये से परेशान होकर सरेंडर करने का फैसला लिया है.
दबाव में थे नक्सली
सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की राहत और पुनर्वास योजना के अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी. बता दें की इलाके में लगातार चल रही सर्चिंग अभियान की वजह से नक्सली दबाव में थे.