सुकमा: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गोंगला में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे 265 जोड़ों ने गृहस्त जीवन में प्रवेश किया. इनमें चार जोडों ने मसीही परंपरा तो बाकी जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का वचन लिया. प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने नवदंपतियों को सुखमय और समृद्ध जीवन की शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया.
इस मौके पर पहुंचे मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 'सामूहिक विवाह से आज की महंगाई के दौर में बेटियों के विवाह की चिंता गरीब माता-पिता को नहीं होती है. और उनके विवाह में आने वाली अड़चनें दूर होती हैं'.
पढ़ें: कोरिया: शराब के साथ निर्दलीय प्रत्याशी गिरफ्तार, वोटर्स को लुभाने का था प्लान
प्रत्येक जोड़े को 25 हजार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार किसानों और गरीबों के हित के लिए कार्य करने वाली सरकार है. मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़े के विवाह पर अब 25 हजार रूपए खर्च करने का निर्णय लिया है. इससे नव दंपतियों को गृहस्थ जीवन में लगने वाली सामग्री उपहार में देने के साथ ही नगद राशि भी प्रदान की जाती है.