जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, '10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए जिले में कुल 70 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. वहीं इस बार पहले से तय रूट चार्ट के अनुसार ही केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए जिला स्तर पर 10 उड़न दस्ते बनाए गए हैं, जो जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण के लिए जा सकता है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, 'इस बार नकल रोकने उड़न दस्ते की टीम में बढ़ोतरी की गई है. वहीं केंद्रों के निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए उड़न दस्ता टीम को शालीनतापूर्वक परीक्षार्थियों से पेश आने की नसीहत दी गई है, इसके अलावा छात्रों को एक बार पुस्तिकाओं के ऊपर लिखे रोल नंबर को ढंकने के लिए स्टीकर भी दिए जाएंगे.