बच्ची का नाम तान्या बताया जा रहा है. बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले तबीयत खराब होने पर बच्ची के परिजन ने उसे इलाज के लिए अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें स्वाइन फ्लू की जांच कराने को कहा, लेकिन बच्ची के परिजन जांच कराने के बजाए उसे लेकर वापस घर लौट गए.
परिवार के लोगों में भी मिले लक्षण
अस्पताल की डॉक्टर ने बताया कि, जब उन्हें पता लगा की उनके जिले में स्वाइन फ्लू का मरीज है, इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसकी खोज की और तान्या का पता लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि तान्या के साथ-साथ उसके परिवार के दो और लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं, जिनकी भी जांच की जाएगी.