सरगुजा : मानव तस्करी और मजदूरों की समस्या के साथ किसानों की समस्या पर बनी फ़िल्म 'अन्य' आज रुपहले पर्दे पर रिलीज हुई. इसका ट्रेलर रिलीज होने बाद काफी पसंद किया जा रहा था. सरगुजा में लोग इसे वायरल कर रहे थे. इस फिल्म में खास बात है कि फिल्म में एक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर का रहने वाले अभिनेता दीपक पांडे ने काम किया है. वह काफी समय से मायानगरी मुंबई में संघर्ष कर रहे थे. लेकिन अंत में जाकर उनकी अदाकारी की काबलियत को सिल्वर स्क्रीन पर जगह मिली.
काफी संघर्ष के बाद मिला बॉलीवुड में काम: सरगुजा के रहने वाले दीपक पाण्डेय का परिवार आज भी अम्बिकापुर के नवापारा में एक छप्पर वाले घर में रहता है. यह काफी संघर्ष वाला सामान्य परिवार है. दीपक परिवार की स्थिति देखकर पहले दिल्ली के एक एनजीओ में काम करते थे. लेकिन एक्टिंग का जुनून और फिल्मों की ओर रुझान ने उनको संघर्ष करने के लिए मुंबई पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें: जीवन के अंतिम दिनों में सम्मान की आस में चित्रकार श्रवण कुमार
हिंदी मराठी समेत कई स्थानीय भाषाओं में भी फिल्म होगी रिलीज: 2 घंटे 17 मिनट की इस फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग दिल्ली एनसीआर में हुई है और सवा दो घंटे की इस फिल्म में 6 गाने हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद ये फिल्म देश के 350 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज की गई. इनमें 200 हिंदी सिनेमाघरों में हिंदी भाषा में तो वहीं मराठी भाषा में ये फिल्म महाराष्ट्र और अन्य स्थानों के 150 सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
राइमा सेन और अतुल कुलकर्णी भी फिल्म में निभा रहे अहम किरदार: छत्तीसगढ़ के दीपक पाण्डेय को आप हिंदी और मराठी दोनों वर्जन की इस फ़िल्म में देख सकते हैं. इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अतुल कुलकर्णी, राइमा सेन, तेजश्री प्रधान, यशपाल शर्मा, भूषण प्रधान, क्रुतिका देव, जैसे कलाकार हैं.
आज 10 जून को यह मूवी देश भर मे रिलीज की गई. दीपक का परिवार और खुद दीपक भी काफी खुश हैं. क्योंकि कभी घोर नक्सल प्रभावित शंकरगढ़ में प्राथमिक शिक्षा पाने वाला दीपक आज देश मे जगमगाने जा रहा है. शंकरगढ़ जैसे घनघोर वन क्षेत्र से निकलकर मायानगरी तक का सफर तय करना आसान नहीं लेकिन दीपक ने ये कर दिखाया है.