ETV Bharat / state

surguja latest news: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा सरगुजा, इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम की शुरुआत - ऑप्टिकल फाइबर

सरगुजा पुलिस के इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का मंगलवार को पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और एडीजी प्रदीप गुप्ता ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. इसके साथ ही आईजी कार्यालय के मीटिंग कक्ष का भी उद्घाटन हुआ. इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के जरिए पुलिस पूरे शहर पर नजर रख सकेगी. inauguration through virtual medium

City will be under surveillance
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा शहर
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 7:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा शहर

सरगुजा : शहर का कोना कोना अब तीसरी आंख की निगरानी में होगा. पुलिस प्रशासन कंट्रोल रूम में बैठकर शहर में होने वाली हर छोटी से छोटी घटनाओं पर 97 प्वाइंट्स से नजर रखेगी. मंगलवार को 70 लाख रुपए से तैयार इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम ने काम करना शुरू कर दिया है. ईव टीजिंग से लेकर मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने के साथ ही चोरी की घटनाओं पर भी नकेल लगेगी. साथ ही शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में भी मदद मिलेगी.

97 कैमरों से शहर की निगरानी: लगातार बढ़ते अपराधियों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए 70 लाख रुपए से अधिक की लागत से 35 चौक-चौराहों पर 97 कैमरे सरगुजा पुलिस की ओर से लगाए गए हैं. सरगुजा संभाग का मुख्यालय अंबिकापुर में बढ़ती जनसंख्या सहित बढ़ते अनके तरीकों के अपराध की रोकथाम के लिए कमर कस चुका है.

दुर्ग पुलिस हाईटेक हुई, Google की मदद से ट्रैफिक कंट्रोल



कुछ इस तरह है कैमरों का सेटअप: सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि "इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया गया है. जसमें 35 जगहों पर बुलेट कैमरा, मोटराइज्ड कैमरा, एनपीआर कैमरा सहित पैनोरमिक कैमरे लगाए गए है. इनसे अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता मिलेगी. ऑप्टिकल फाइबर के द्वारा कैमरे की कनेक्टिविटी की गई है. साथ ही जिन कैमरों का उपयोग किया गया है, वे अत्याधुनिक कैमरे हैं. तेज रफ्तार गाड़ियां भी इनकी नजर से नहीं बच सकेंगी, जिससे होने वाले अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण सहयोग मिल सकेगा."



डीएमएफ मद से 71 लाख और पीएचक्यू से 8 लाख मिले: जिला प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. इसकी स्थापना के लिए के लिए मई 2022 में तत्कालीन आईजी अजय यादव ने पहल की थी. कलेक्टर कुंदन कुमार ने डीएमएफ मद से 71 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की जबकि सिविल वर्क के लिए 8 लाख रुपए पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदान किया गया.

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा शहर

सरगुजा : शहर का कोना कोना अब तीसरी आंख की निगरानी में होगा. पुलिस प्रशासन कंट्रोल रूम में बैठकर शहर में होने वाली हर छोटी से छोटी घटनाओं पर 97 प्वाइंट्स से नजर रखेगी. मंगलवार को 70 लाख रुपए से तैयार इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम ने काम करना शुरू कर दिया है. ईव टीजिंग से लेकर मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने के साथ ही चोरी की घटनाओं पर भी नकेल लगेगी. साथ ही शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में भी मदद मिलेगी.

97 कैमरों से शहर की निगरानी: लगातार बढ़ते अपराधियों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए 70 लाख रुपए से अधिक की लागत से 35 चौक-चौराहों पर 97 कैमरे सरगुजा पुलिस की ओर से लगाए गए हैं. सरगुजा संभाग का मुख्यालय अंबिकापुर में बढ़ती जनसंख्या सहित बढ़ते अनके तरीकों के अपराध की रोकथाम के लिए कमर कस चुका है.

दुर्ग पुलिस हाईटेक हुई, Google की मदद से ट्रैफिक कंट्रोल



कुछ इस तरह है कैमरों का सेटअप: सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि "इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया गया है. जसमें 35 जगहों पर बुलेट कैमरा, मोटराइज्ड कैमरा, एनपीआर कैमरा सहित पैनोरमिक कैमरे लगाए गए है. इनसे अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता मिलेगी. ऑप्टिकल फाइबर के द्वारा कैमरे की कनेक्टिविटी की गई है. साथ ही जिन कैमरों का उपयोग किया गया है, वे अत्याधुनिक कैमरे हैं. तेज रफ्तार गाड़ियां भी इनकी नजर से नहीं बच सकेंगी, जिससे होने वाले अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण सहयोग मिल सकेगा."



डीएमएफ मद से 71 लाख और पीएचक्यू से 8 लाख मिले: जिला प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. इसकी स्थापना के लिए के लिए मई 2022 में तत्कालीन आईजी अजय यादव ने पहल की थी. कलेक्टर कुंदन कुमार ने डीएमएफ मद से 71 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की जबकि सिविल वर्क के लिए 8 लाख रुपए पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदान किया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.