ETV Bharat / state

लेमरू प्रोजेक्ट पर बोले स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव: बिना आपकी अनुमति के अभ्यारण्य में नहीं जाएगी आपकी जमीन - पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव

मंत्री टीएस सिंहदेव मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने क्षेत्र वासियों को विकासकार्यों की सौगात दी. साथ ही मंत्री ने लेमरू हाथी अभ्यारण्य को लेकर बड़ा बयान भी दिया.

Statement of Minister TS Singhdev
मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 6:50 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव अपने विधानसभा क्षेत्र के खम्हरिया गांव में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी शामिल हुए. इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने जनता की समस्याएं सुनीं और कई विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान मंत्री ने मंच से बड़ी बात कह दी. सिंहदेव ने ग्रामीणों को निजी सलाह देते हुए कहा कि लेमरू प्रोजेक्ट में जमीन देने के मामले में किसी के दबाव में आने की जरूरत नहीं है. आप चाहेंगे तभी आपकी जमीन अभ्यारण्य में जाएगी.

लेमरू प्रोजेक्ट पर सिंहदेव का बयान

मंत्री ने खम्हरिया गांव में 50 लाख के सामुदायिक भवन और फतेहपुर में घुनघुट्टा नहर के पक्कीकरण का शिलान्यास किया. वहीं स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने उदयपुर में एकलव्य विद्यालय की सौगात क्षेत्र की जनता को दी. मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि उदयपुर की जनता ने विकास कार्य संबंधित कई मांगें रखी हैं. जनता की मांगों को आने वाले समय में पूरा किया जाएगा.

कीटनाशक से बर्बाद होते किसान: 236 कृषि दुकानों में सिर्फ 69 के पास है कीटनाशक बेचने का लाइसेंस

मंत्री ने दिलाया भरोसा

उदयपुर में लेमरू हाथी अभ्यारण्य के संबंध में मंत्री सिंहदेव ने कहा कि कई गांव के ग्रामीण इस प्रोजेक्ट से सहमत नहीं हैं. ग्रामीणों में भय की स्थिति निर्मित हो गई है कि प्रशासन और वन विभाग उनपर दबाव बनाकर इस प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी न ले ले. मंत्री सिंहदेव ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी मंजूरी के बगैर लेमरू अभ्यारण्य में कोई भी क्षेत्र नहीं जाएगा. जब तक ग्रामीण इस प्रोजेक्ट के लिए सहमत नहीं होते तब तक उनसे प्रशासन या फिर सरकार जबरन मंजूरी नहीं लेगी.

सरगुजा: प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव अपने विधानसभा क्षेत्र के खम्हरिया गांव में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी शामिल हुए. इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने जनता की समस्याएं सुनीं और कई विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान मंत्री ने मंच से बड़ी बात कह दी. सिंहदेव ने ग्रामीणों को निजी सलाह देते हुए कहा कि लेमरू प्रोजेक्ट में जमीन देने के मामले में किसी के दबाव में आने की जरूरत नहीं है. आप चाहेंगे तभी आपकी जमीन अभ्यारण्य में जाएगी.

लेमरू प्रोजेक्ट पर सिंहदेव का बयान

मंत्री ने खम्हरिया गांव में 50 लाख के सामुदायिक भवन और फतेहपुर में घुनघुट्टा नहर के पक्कीकरण का शिलान्यास किया. वहीं स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने उदयपुर में एकलव्य विद्यालय की सौगात क्षेत्र की जनता को दी. मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि उदयपुर की जनता ने विकास कार्य संबंधित कई मांगें रखी हैं. जनता की मांगों को आने वाले समय में पूरा किया जाएगा.

कीटनाशक से बर्बाद होते किसान: 236 कृषि दुकानों में सिर्फ 69 के पास है कीटनाशक बेचने का लाइसेंस

मंत्री ने दिलाया भरोसा

उदयपुर में लेमरू हाथी अभ्यारण्य के संबंध में मंत्री सिंहदेव ने कहा कि कई गांव के ग्रामीण इस प्रोजेक्ट से सहमत नहीं हैं. ग्रामीणों में भय की स्थिति निर्मित हो गई है कि प्रशासन और वन विभाग उनपर दबाव बनाकर इस प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी न ले ले. मंत्री सिंहदेव ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी मंजूरी के बगैर लेमरू अभ्यारण्य में कोई भी क्षेत्र नहीं जाएगा. जब तक ग्रामीण इस प्रोजेक्ट के लिए सहमत नहीं होते तब तक उनसे प्रशासन या फिर सरकार जबरन मंजूरी नहीं लेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.