अम्बिकापुर: अम्बिकापुर में भाभी ने कुल्हाड़ी से देवर पर हमला कर दिया है. हमले में देवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल देवर को लखनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल मेडिकल कालेज अस्पताल में घायल का इलाज किया जा रहा है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के लखनपुर क्षेत्र के कुन्नी चौकी का है. लखनपुर क्षेत्र के तूंगा गांव में एक पति पत्नी का आपसी विवाद के बाद काफी झगड़ा हो रहा था. इस झगड़े में देवर ने बीच-बचाव किया. गुस्साई भाभी ने देवर पर ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में देवर घायल हो गया.
कुन्नी पुलिस कर रही मामले की जांच: घटना की जानकारी मिलने के बाद कुन्नी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि इन दिनों आपसी विवाद के मामले अधिक सामने आ रहे हैं. ये वारदात इलाके में चर्चा में बना हुआ है. वारदात के बाद से सभी लोग सहमे हुए हैं.
जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं: बता दें कि इन दिनों जिले में आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. हर दिन हत्या की खबरें सामने आती रहती है. इन वारदातों में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो रही है. बावजूद इसके आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं देखने को मिल रही है.