सरगुजा: छत्तीसगढ़ की सियासत में कुर्सी का खेल फिलहाल बयानों में सिमट गया है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) दिल्ली दौरे के बाद पहली बार सरगुजा पहुंचे. यहां उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा 'All is always well'.
दरअसल स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव हेलीकॉप्टर से अम्बिकापुर (Ambikapur) के पीजी कॉलेज मैदान के हेलिपैड पर उतरे. यहां उनसे पूछा गया कि वर्तमान की सियासत के पूरे सिनेरियो पर क्या कहेंगे. सिंहदेव ने कहा कि वो एक शोक संतप्त परिवार से मिलने आये हैं और सियासी सिनेरियो पर सब कुछ सामान्य है. अब उनके पास कहने लायक कुछ बचा नहीं है.
इस जवाब पर सिंहदेव से सवाल किया गया कि सरगुजा को क्या कहेंगे, क्या आल इज वेल है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऑल इज वेल है. इसके साथ ही कुछ अन्य सवालों के जवाब भी मंत्री सिंहदेव ने दिये.
मरवाही: कांग्रेस में शामिल होंगे JCCJ विधायक! सिंहदेव ने कही ये बड़ी बात
सवाल: प्राइवेट स्कूल 6वीं, 7वीं, 9वीं, 11वीं की कक्षाओं को संचालित करने जा रहे हैं, आप क्या कहेंगे?
जवाब: इसमें ये सुनिश्चित करना जरूरी है कि टीचिंग व अन्य स्टाफ ने दोनों डोज की वैक्सीन लगवाई है या नहीं. इसके साथ ही पालकों की अनुमति, कोरोना संक्रमण की स्थिति भी देखना होगा. हालांकि अभी वर्तमान में प्रदेश में हालात सामान्य हैं. इसके साथ ही बच्चों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है.
सवाल: राहुल गांधी के दौरे पर असमंजस की स्थिति है, अभी क्या अपडेट है?
जवाब: कोई असमंजस नहीं है. मुख्यमंत्री जी ने उन्हें आने को कहा था, यहां से प्रस्ताव भी भेजा गया है. 2 दिन का 3 दिन का कितने दिन का समय वो देते हैं, उस हिसाब से दौरा बनना है. संभावित बस्तर क्षेत्र का दौरा है. एक प्रस्ताव 6 जिलों का है. एक प्रस्ताव सातों जिलों का है. उस हिसाब से दौरा बनेगा.