सरगुजा : प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर घमासान जारी है. सभी राजनीतिक दल चुनाव में जीत के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे है. वहीं सोमवार को SDM कार्यालय के सामने बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.
दरअसल, सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था. जाकिर हुसैन वार्ड से भाजपा प्रत्याशी सतपाल सिंह अरोड़ा SDM कार्यालय पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं को खबर मिली की सतपाल सिंह नाम वापस लेने गए हैं. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता SDM कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि यह सब कारिस्तानी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बीजेपी उम्मीदवार को भड़काने का आरोप लगाया.
पढ़ें : नामांकन के बाद उम्मीदवार और प्रस्तावक सहित 372 लोगों से 17 लाख की टैक्स वसूली
कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई
जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बहस शुरू हो गई. और यह बहस हाथापाई में तब्दील हो गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कांग्रेस वालों ने उनके वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने की अफवाह फैलाई है.इसके बाद ही हंगामा हुआ था.