ETV Bharat / state

सरगुजा विश्वविद्यालय : दीक्षांत समारोह स्थगित, छात्रों ने किया हंगामा - NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा

सरगुजा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह स्थगित किए जाने से गुस्साए स्टूडेंट्स और NSUI कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी का घेराव कर दिया.

protest of NSUI in sarguja university
NSUI ने कुलपति को घेरा
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : दीक्षांत समारोह स्थगित किए जाने पर सरगुजा विश्वविद्यालय में छात्रों और NSUI कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और यूनिवर्सिटी का घेराव कर दिया.

NSUI ने किया प्रदर्शन.

NSUI कार्यकर्ताओं ने कुलपति से इस्तीफे की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शकारियों ने कुलपति पर लापरवाही और रुपए के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

दीक्षांत समारोह स्थगित

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा पहली बार अपना दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा था. स्थापना के 10 वर्ष बाद आयोजित इस दीक्षांत समारोह को लेकर छात्रों में काफी उत्साह का माहौल था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूजीसी के चेयरमैन डीपी सिंह और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उईके करने वाली थी.

इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह समेत संभाग के अन्य मंत्रियों को भी अतिथि के रूप में शामिल किया गया था.

पढ़ें :सरगुजा : नसबंदी के बाद महिला की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

जनवरी माह में किया जाएगा आयोजन

16 दिसंबर को सुबह अचानक सभी को खबर मिली कि दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया गया है. जिसकी वजह बताई गई कि शासकीय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की वजह से राज्यपाल का कार्यक्रम में आना संभव नहीं हो सका. जिस वजह से दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया गया है और अब यह दीक्षांत समारोह जनवरी माह में किया जाएगा.

छात्रों का हुआ नुकसान

आंदोलित छात्रों का कहना है कि अतिथि के न आने की वजह से इतना बड़ा आयोजन स्थगित करना उचित नहीं था. इससे छात्रों का नुकसान हुआ है. दूर-दूर से आए छात्र निराशा के साथ वापस जा रहे हैं. कुछ ऐसे भी छात्र थे जिन्होंने अपनी महत्वपूर्ण परीक्षाएं छोड़कर इस दीक्षांत समारोह में शामिल होने का निर्णय लिया था.

पढ़ें :नगर सरकार : अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 9 के लोगों की राय

सियासी चर्चा यह भी

राज्यपाल के दीक्षांत समारोह में न आने की वजह से दीक्षांत समारोह का स्थगित करने की बात कही गई है. लेकिन सरगुजा में सियासी चर्चा यह भी बनी हुई है कि कुछ बड़े नेताओं को उचित सम्मान न मिलने की वजह से विश्वविद्यालय को दीक्षांत समारोह स्थगित करना पड़ गया.

पढ़ें :सरगुजा : ETV भारत की खबर का असर, पानी की समस्या हुई खत्म

कुलपति ने दिया आश्वासन

मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि अन्य विश्वविद्यालयों में भी दीक्षांत समारोह में अतिथियों का प्रोटोकॉल इसी प्रकार का रहा है. लिहाजा इस तरह की कोई भी बात नहीं है छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए जल्द ही दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा.

सरगुजा : दीक्षांत समारोह स्थगित किए जाने पर सरगुजा विश्वविद्यालय में छात्रों और NSUI कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और यूनिवर्सिटी का घेराव कर दिया.

NSUI ने किया प्रदर्शन.

NSUI कार्यकर्ताओं ने कुलपति से इस्तीफे की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शकारियों ने कुलपति पर लापरवाही और रुपए के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

दीक्षांत समारोह स्थगित

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा पहली बार अपना दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा था. स्थापना के 10 वर्ष बाद आयोजित इस दीक्षांत समारोह को लेकर छात्रों में काफी उत्साह का माहौल था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूजीसी के चेयरमैन डीपी सिंह और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उईके करने वाली थी.

इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह समेत संभाग के अन्य मंत्रियों को भी अतिथि के रूप में शामिल किया गया था.

पढ़ें :सरगुजा : नसबंदी के बाद महिला की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

जनवरी माह में किया जाएगा आयोजन

16 दिसंबर को सुबह अचानक सभी को खबर मिली कि दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया गया है. जिसकी वजह बताई गई कि शासकीय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की वजह से राज्यपाल का कार्यक्रम में आना संभव नहीं हो सका. जिस वजह से दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया गया है और अब यह दीक्षांत समारोह जनवरी माह में किया जाएगा.

छात्रों का हुआ नुकसान

आंदोलित छात्रों का कहना है कि अतिथि के न आने की वजह से इतना बड़ा आयोजन स्थगित करना उचित नहीं था. इससे छात्रों का नुकसान हुआ है. दूर-दूर से आए छात्र निराशा के साथ वापस जा रहे हैं. कुछ ऐसे भी छात्र थे जिन्होंने अपनी महत्वपूर्ण परीक्षाएं छोड़कर इस दीक्षांत समारोह में शामिल होने का निर्णय लिया था.

पढ़ें :नगर सरकार : अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 9 के लोगों की राय

सियासी चर्चा यह भी

राज्यपाल के दीक्षांत समारोह में न आने की वजह से दीक्षांत समारोह का स्थगित करने की बात कही गई है. लेकिन सरगुजा में सियासी चर्चा यह भी बनी हुई है कि कुछ बड़े नेताओं को उचित सम्मान न मिलने की वजह से विश्वविद्यालय को दीक्षांत समारोह स्थगित करना पड़ गया.

पढ़ें :सरगुजा : ETV भारत की खबर का असर, पानी की समस्या हुई खत्म

कुलपति ने दिया आश्वासन

मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि अन्य विश्वविद्यालयों में भी दीक्षांत समारोह में अतिथियों का प्रोटोकॉल इसी प्रकार का रहा है. लिहाजा इस तरह की कोई भी बात नहीं है छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए जल्द ही दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा.

Intro:सरगुजा ब्रेकिंग

दीक्षांत समारोह स्थगित किये जाने पर एनएसयूआई ने किया विश्वविद्यालय का घेराव।

कुलपति मुर्दाबाद के नारे के साथ कुलपति को बताया लापरवाही का जिम्मेदार।

एनएसयूआई ने लगाया पैसो के दुरुपयोग का आरोप।

कहा- दूर दूर से छात्र छात्राएं गोल्ड मेडल व उपाधी लेने पहुंचे थे, उनके नुकसान की भरपाई कौन करेगा.?

छात्रों ने की कुलपति के स्तीफे की मांग।Body:देश दीपक सरगुजाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.