ETV Bharat / state

protect your garden in summer: गार्डन के शौकीन है तो जानिए गर्मी में कैसे करें अपने बगीचे की देखभाल ! - गर्मियों में इस तरह करें अपने गार्डन की सुरक्षा

बढ़ती गर्मी के साथ पेड़ पौधों के सूखने की समस्या भी बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि पेड़-पौधों में पानी देने का समय निर्धारित करने के साथ-साथ उसके रख-रखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने हार्टिकल्चर विभाग के साइंटिस्ट डॉ. प्रशांत से बातचीत की.

Protect your garden
गार्डन की सुरक्षा
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

हार्टिकल्चर विभाग के साइंटिस्ट डॉ प्रशांत से खास बातचीत

सरगुजा: घर के छत पर रखे गमले या टेरिस गार्डन में लगे पौधे अक्सर गर्मी के मौसम में सूख जाते हैं. सही रखरखाव और जानकारी के आभाव में लोग अपने पसंदीदा फूल या प्लांट को खो देते हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने हार्टिकल्चर विभाग के साइंटिस्ट डॉ. प्रशांत से बातचीत की और इस समस्या का समाधान जानने की कोशिश की.

पानी डालने का विशेष समय: हार्टिकल्चर विभाग के साइंटिस्ट डॉ. प्रशांत बताते हैं कि "अलग-अलग मौसमों में टेरिस गार्डन या घर की जो नर्सरी है, उसमें फलदार के साथ अर्नामेंटल और फूल लगाने का चलन बढ़ा है. अलग-अलग मौसम में इसकी देखभाल भी अलग तरीके से के जाती है. अभी जैसे मार्च का पहला पखवाड़ा लगभग खत्म हो रहा है. गर्मी और बढ़ेगी. इन बातों पर ध्यान देना पड़ेगा कि तापमान बढ़ने के साथ पौधों में पानी की रिक्वायरमेंट बढ़ेगी. पेड़ में पानी डालने का समय महत्वपूर्ण होता है. गर्मियों में तो कभी भी तेज धूप की उपस्थिति में पानी ना डालें, इससे पौधे झुलसते हैं. पानी सुबह अर्ली मॉर्निंग या शाम को पौधों में पानी डालें."

ग्रीन नेट से छाया बनाएं: डॉ. प्रशांत कहते हैं कि " पौधों को ज्यादा धूप से भी बचाना है तो कोशिश करें कि मार्च से लेकर 15 जून तक जब हीट वेब आता है. तब तापमान बढ़ जाता है. इस समय इसको हल्की छायादार जगह में रखें. छायादार जगह में रखने के लिए ग्रीन नेट आता है. टेरिस गार्डन में ग्रीन नेट से छायादार जगह बना लें. उससे टेम्परेचर काफी कंट्रोल हो जाता है."

यह भी पढ़ें: Mahtari express in bilaspur : महतारी एक्सप्रेस सेवा का बुरा हाल, घर में हुई प्रसूता की डिलीवरी

गर्मी में खाद कम डालें: हार्टिकल्चर विभाग के साइंटिस्ट डॉ. प्रशांत कहते हैं " इसके साथ-साथ ही गर्मी में विशेष ध्यान रखें कि फर्टिलाइजर हाई डोज में ना डालें, पौधों में हम यूरिया, सुपर फास्फेट, या सिंगल फास्फेट या पोटास हम डालते हैं. ऐसे में ध्यान रखें कि गर्मी में फर्टिलाइजर कम डालना है क्योंकि गर्मी में पौधों के अवशोषण की क्रिया तेज हो जाती है, जिससे पौधों के झुलसने का खतरा होता है. इसके साथ ही कई पौधे ज्यादा धूप में झुलस जाते हैं, तो ऐसे पौधों को सुबह 9 से शाम 4 तक शिफ्टिंग करें ताकि ज्यादा धूप के प्रभाव से उसको बचाया जा सके."

हार्टिकल्चर विभाग के साइंटिस्ट डॉ प्रशांत से खास बातचीत

सरगुजा: घर के छत पर रखे गमले या टेरिस गार्डन में लगे पौधे अक्सर गर्मी के मौसम में सूख जाते हैं. सही रखरखाव और जानकारी के आभाव में लोग अपने पसंदीदा फूल या प्लांट को खो देते हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने हार्टिकल्चर विभाग के साइंटिस्ट डॉ. प्रशांत से बातचीत की और इस समस्या का समाधान जानने की कोशिश की.

पानी डालने का विशेष समय: हार्टिकल्चर विभाग के साइंटिस्ट डॉ. प्रशांत बताते हैं कि "अलग-अलग मौसमों में टेरिस गार्डन या घर की जो नर्सरी है, उसमें फलदार के साथ अर्नामेंटल और फूल लगाने का चलन बढ़ा है. अलग-अलग मौसम में इसकी देखभाल भी अलग तरीके से के जाती है. अभी जैसे मार्च का पहला पखवाड़ा लगभग खत्म हो रहा है. गर्मी और बढ़ेगी. इन बातों पर ध्यान देना पड़ेगा कि तापमान बढ़ने के साथ पौधों में पानी की रिक्वायरमेंट बढ़ेगी. पेड़ में पानी डालने का समय महत्वपूर्ण होता है. गर्मियों में तो कभी भी तेज धूप की उपस्थिति में पानी ना डालें, इससे पौधे झुलसते हैं. पानी सुबह अर्ली मॉर्निंग या शाम को पौधों में पानी डालें."

ग्रीन नेट से छाया बनाएं: डॉ. प्रशांत कहते हैं कि " पौधों को ज्यादा धूप से भी बचाना है तो कोशिश करें कि मार्च से लेकर 15 जून तक जब हीट वेब आता है. तब तापमान बढ़ जाता है. इस समय इसको हल्की छायादार जगह में रखें. छायादार जगह में रखने के लिए ग्रीन नेट आता है. टेरिस गार्डन में ग्रीन नेट से छायादार जगह बना लें. उससे टेम्परेचर काफी कंट्रोल हो जाता है."

यह भी पढ़ें: Mahtari express in bilaspur : महतारी एक्सप्रेस सेवा का बुरा हाल, घर में हुई प्रसूता की डिलीवरी

गर्मी में खाद कम डालें: हार्टिकल्चर विभाग के साइंटिस्ट डॉ. प्रशांत कहते हैं " इसके साथ-साथ ही गर्मी में विशेष ध्यान रखें कि फर्टिलाइजर हाई डोज में ना डालें, पौधों में हम यूरिया, सुपर फास्फेट, या सिंगल फास्फेट या पोटास हम डालते हैं. ऐसे में ध्यान रखें कि गर्मी में फर्टिलाइजर कम डालना है क्योंकि गर्मी में पौधों के अवशोषण की क्रिया तेज हो जाती है, जिससे पौधों के झुलसने का खतरा होता है. इसके साथ ही कई पौधे ज्यादा धूप में झुलस जाते हैं, तो ऐसे पौधों को सुबह 9 से शाम 4 तक शिफ्टिंग करें ताकि ज्यादा धूप के प्रभाव से उसको बचाया जा सके."

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.