ETV Bharat / state

अंबिकापुर: रात में बेवजह घूमने और शराब पीकर ड्राइव करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

रात होते ही शहर में बाइकर्स गैंग का उत्पात शुरू हो जाता है. बाइकर्स रात को सूनी सड़क पर फर्राटे भरते हैं और गली मोहल्लों में प्रेशर हॉर्न बजाकर लोगों को परेशान करते हैं. पुलिस ने देर रात तक बेवजह घूमने और शराब पीकर बाइक चलाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.

action against drunk driving
शराबियों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 12:55 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: पुलिस विभाग ने देर रात बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस ने देर रात अभियान चलाकर शहर में घूमने वाले बाइकर्स से पूछताछ करने के साथ ही ब्रीद एनालाइजर से जांच की. पुलिस ने लोगों को रोककर बेवजह बाहर न घूमने की समझाइश दी है. भविष्य में दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

शराब पीकर ड्राइव करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

दरअसल, रात होते ही शहर में बाइकर्स गैंग का उत्पात शुरू हो जाता है. बाइकर्स रात को सूनी सड़क पर फर्राटे भरते हैं और गली-मोहल्लों में प्रेशर हॉर्न बजाकर लोगों को परेशान करते हैं. वर्तमान में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए धारा 144 लागू है. रात में लोगों के बाहर घूमने पर प्रतिबंध है. इसके बाद भी बड़ी संख्या में बाइकर्स रात के अंधेरे में शहर में उत्पात मचाते हैं. ऐसे में एसपी टीआर कोशिमा के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार देर रात शहर के प्रमुख गांधी चौक पर प्वाइंट लगाकर रात के समय घर से बाहर निकलने वालों को रोककर उनसे पूछताछ की और सही जानकारी नहीं देने वालों को फटकार भी लगाई.

पढ़ें: कोंडागांव कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में हो रहा इलाज

रात के समय दुर्घटना का एक प्रमुख कारण शराब पीकर बाइक और कार चलाना है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने एसपी के निर्देश पर ब्रीद एनालाइजर की सहायता से राहगीरों को रोककर उनकी जांच की. जांच के दौरान कई युवक शराब पीकर ड्राइव करते पाए गए जिनपर कार्रवाई की गई है.

अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास

इस जांच और चलानी कार्रवाई के पीछे मुख्य उद्देश्य अपराध पर भी अंकुश लगाना है. रात के समय चोरी की घटनाएं भी होती हैं. कई बार पुलिस को जांच कार्रवाई के दौरान भी ऐसे लोग भी मिलते हैं, जो रात का फायदा उठाकार चोरी की बाइक में मस्त होकर घूमते हैं. फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों को बाइकर्स गैंग से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन इनपर पूरी तरह रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई शहर और जिले में चलती रहनी चाहिए ताकि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके.

अंबिकापुर: पुलिस विभाग ने देर रात बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस ने देर रात अभियान चलाकर शहर में घूमने वाले बाइकर्स से पूछताछ करने के साथ ही ब्रीद एनालाइजर से जांच की. पुलिस ने लोगों को रोककर बेवजह बाहर न घूमने की समझाइश दी है. भविष्य में दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

शराब पीकर ड्राइव करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

दरअसल, रात होते ही शहर में बाइकर्स गैंग का उत्पात शुरू हो जाता है. बाइकर्स रात को सूनी सड़क पर फर्राटे भरते हैं और गली-मोहल्लों में प्रेशर हॉर्न बजाकर लोगों को परेशान करते हैं. वर्तमान में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए धारा 144 लागू है. रात में लोगों के बाहर घूमने पर प्रतिबंध है. इसके बाद भी बड़ी संख्या में बाइकर्स रात के अंधेरे में शहर में उत्पात मचाते हैं. ऐसे में एसपी टीआर कोशिमा के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार देर रात शहर के प्रमुख गांधी चौक पर प्वाइंट लगाकर रात के समय घर से बाहर निकलने वालों को रोककर उनसे पूछताछ की और सही जानकारी नहीं देने वालों को फटकार भी लगाई.

पढ़ें: कोंडागांव कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में हो रहा इलाज

रात के समय दुर्घटना का एक प्रमुख कारण शराब पीकर बाइक और कार चलाना है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने एसपी के निर्देश पर ब्रीद एनालाइजर की सहायता से राहगीरों को रोककर उनकी जांच की. जांच के दौरान कई युवक शराब पीकर ड्राइव करते पाए गए जिनपर कार्रवाई की गई है.

अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास

इस जांच और चलानी कार्रवाई के पीछे मुख्य उद्देश्य अपराध पर भी अंकुश लगाना है. रात के समय चोरी की घटनाएं भी होती हैं. कई बार पुलिस को जांच कार्रवाई के दौरान भी ऐसे लोग भी मिलते हैं, जो रात का फायदा उठाकार चोरी की बाइक में मस्त होकर घूमते हैं. फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों को बाइकर्स गैंग से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन इनपर पूरी तरह रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई शहर और जिले में चलती रहनी चाहिए ताकि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.