ETV Bharat / state

लखनपुर नगर पंचायत: तालाबों के शहर में आज एक भी तालाब उपयोग लायक नहीं - municipal elections

लखनपुर तालाबों के नाम से ख्याति प्राप्त है, यहां पुराने समय से ही तालाबो की संख्या अधिक रही है, लेकिन रख रखाव के आभाव में आज एक भी तालाब उपयोग लायक नहीं बच है. बाइपास रोड और साप्ताहिक बाजार में पीएमजीएसवाई की सड़क की मरम्मत की जरूरत है.

lakhanpur nagar panchayat
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 11:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: लखनपुर नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है, जहां कुल 4877 मतदाता रहते हैं. इसमें 2378 पुरुष और 2499 महिला मतदाओं की संख्या है. नगर की कुल आबादी 6270 है. पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी ज्वाइन कर लिया है.

तालाबों के शहर में आज एक भी तालाब उपयोग लायक नहीं

सर्वमांगलिक भवन शासन से स्वीकृति है. इसके लिए राजस्व की भूमि पर फारेस्ट का कब्जा है, फारेस्ट से जमीन वापस मिलने की स्थिति में शहर को मांगलिक भवन मिल सकेगा. इसके साथ बाइपास रोड और साप्ताहिक बाजार में पीएमजीएसवाई की सड़क की मरम्मत की जरूरत है. लखनपुर तालाबों के नाम से ख्याति प्राप्त है, यहां पुराने समय से ही तालाबो की संख्या अधिक रही है, लेकिन रख रखाव के आभाव में आज एक भी तालाब उपयोग लायक नहीं बच है.

इस बार लखनपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रखा गया है. लिहाजा भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए प्रत्याशी चयन थोड़ा मुश्किल हो गया है. यह नगर पंचायत पूरी तरह कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव के प्रभाव का क्षेत्र है. उन्ही की विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर में यह नगर पंचायत आई है और सिंहदेव अपने हर चुनाव में लखनपुर क्षेत्र से बड़ी लीड हासिल करते हैं. वर्तमान अध्यक्ष राजेश अग्रवाल भी टीएस सिंह देव के समर्थक रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों से वे भाजपा का दामन थाम चुके हैं.

सरगुजा: लखनपुर नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है, जहां कुल 4877 मतदाता रहते हैं. इसमें 2378 पुरुष और 2499 महिला मतदाओं की संख्या है. नगर की कुल आबादी 6270 है. पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी ज्वाइन कर लिया है.

तालाबों के शहर में आज एक भी तालाब उपयोग लायक नहीं

सर्वमांगलिक भवन शासन से स्वीकृति है. इसके लिए राजस्व की भूमि पर फारेस्ट का कब्जा है, फारेस्ट से जमीन वापस मिलने की स्थिति में शहर को मांगलिक भवन मिल सकेगा. इसके साथ बाइपास रोड और साप्ताहिक बाजार में पीएमजीएसवाई की सड़क की मरम्मत की जरूरत है. लखनपुर तालाबों के नाम से ख्याति प्राप्त है, यहां पुराने समय से ही तालाबो की संख्या अधिक रही है, लेकिन रख रखाव के आभाव में आज एक भी तालाब उपयोग लायक नहीं बच है.

इस बार लखनपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रखा गया है. लिहाजा भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए प्रत्याशी चयन थोड़ा मुश्किल हो गया है. यह नगर पंचायत पूरी तरह कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव के प्रभाव का क्षेत्र है. उन्ही की विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर में यह नगर पंचायत आई है और सिंहदेव अपने हर चुनाव में लखनपुर क्षेत्र से बड़ी लीड हासिल करते हैं. वर्तमान अध्यक्ष राजेश अग्रवाल भी टीएस सिंह देव के समर्थक रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों से वे भाजपा का दामन थाम चुके हैं.

Intro:शहर सरकार प्रोफ़ाइल - नगर पंचायत लखनपुर सरगुजा

सर्वमाँगलिक भवन शासन से स्वीकृति है, जिसके लिए राजस्व की भूमि पर फारेस्ट का कब्जा है, फारेस्ट से जमीन वापस मिलने की स्थिति में शहर को मांगलिक भवन मिल सकेगा, इसके साथ ही बाईपास रोड और साप्ताहिक बाजार में पीएमजीएसवाई की सड़क की मरम्मत की जरूरत है। लखनपुर तालाबो के नाम से ख्याति प्राप्त है यहां पुराने समय से ही तालाबो की संख्या अधिक रही है, लेकिन रख रखाव के आभाव में तालाब उपयोग लायक नही बचे हैं।

आबादी और मतदाता--
लखनपुर नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं जिनमे कुल 4877 मतदाता हैं, 2378 पुरुष और 2499 महिला मतदाओं की संख्या है। नगर की कुल आबादी 6270 है। पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी लेकिन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले फरवरी 2018 में राजेश ने कांग्रेस छोड़ भाजपा प्रवेश कर लिया था।

इस बार के आरक्षण में लखनपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रखा गया है, लिहाजा भाजपा और कांग्रेस दोनो के लिये प्रत्याशी चयन थोड़ा मुश्किल होगा। यह नगर पंचायत पूरी तरह कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव के प्रभाव का क्षेत्र है, उन्ही की विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर में यह नगर पंचायत आती है और सिंहदेव अपने हर चुनाव में लखनपुर क्षेत्र से बड़ी लीड हासिल करते हैं। वर्तमान अध्यक्ष राजेश अग्रवाल भी टी एस सिंह देव के समर्थक रहे हैं लेकिन कुछ दिनों से वो भाजपा का दामन थाम चुके हैं।Body:देश दीपक सरगुजाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.