सरगुजा : प्रदेश में शिक्षा विभाग में हो रही गड़बड़ी को लेकर एक के बाद एक कई ट्रांसफर किए गए हैं. मंत्री प्रेमसाय के ओएसडी राजेश सिंह को भी हटाया गया है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, राजेश सिंह को जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए हटाया गया है, इसका मतलब ये नहीं कि वो गुनहगार हैं.
बातचीत में उन्होंने कहा कि, 'जितना वो राजेश सिंह को जानते हैं, वो इस तरह की चीजों में बहुत ज्यादा शामिल नहीं रहते हैं'.
पढ़ें : बलौदाबाजार : तहसीलदार ने जब्त किए लाखों के स्कूल यूनिफार्म
बता दें कि ट्रांसफर के मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के ओएसडी राजेश सिंह को भी हटाया गया है. सरकार के ही कुछ विधायकों ने मंत्री के ओएसडी पर आरोप लगाए थे कि भाजपा के हाथों शिक्षा विभाग संचालित हो रहा है जिसमें ओएसडी ने ही गड़बड़ी की है. इन सब आरोपों के बीच राजेश सिंह को ओएसडी के पद से हटा दिया गया है.