सरगुजा : IG रतन लाल डांगी ने रेंज के पुलिसकर्मियों को एक बड़ी सौगात दी है. IG ने लंबे समय से पेंडिंग पड़े प्रमोशन के मामलों का पात्रता के आधार पर निपटारा कर दिया है. IG ने रेंज के कुल 52 हेड कांस्टेबलों को ASI (सहायक उप निरीक्षक) के पद पर पदोन्नति देने के लिए आदेश जारी किया है. आदेश जारी होने के बाद पुलिस महकमे में खुशी का माहौल है.
बता दें कि सरगुजा में पदस्थापना के बाद IG रतन लाल डांगी की तरफ से लगातार पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है. IG ने बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद इनाम भी दिया है. वहीं लापरवाही करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
पुलिसकर्मियों ने नाराजगी
हाल में निरीक्षक के लाइन में होने के बावजूद SI को थाना दिए जाने और SI के होते हुए भी ASI को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दिए जाने की वजह से पुलिसकर्मियों ने नाराजगी जाहिर की थी. इसके साथ वे लंबे समय से एक ही थाने और जिले में रहने की वजह से नाराज थे, जिसके बाद इस व्यवस्था में सुधार के लिए जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए थे. वहीं अब IG ने पुलिस महानिदेशक के निर्देशों का पालन करते हुए हेड कांस्टेबलों का भी प्रमोशन कर दिया है.
पढ़ें: रायपुर : कोरोना वायरस के बीच राजधानी में 3 थाना प्रभारी बदले गए
IG ने इसके पहले ही 17 कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोशन दी थी. वहीं अब उन्होंने संभाग के पांचों जिलों से 52 हेड कांस्टेबलों को ASI की जिम्मेदारी दी है. बता दें कि हेड कांस्टेबलों के प्रमोशन का मामला पिछले दो सालों से पेंडिंग पड़ा हुआ था. ऐसे में शासन के निर्देश का पालन करते हुए IG रतन लाल डांगी ने तुरंत पात्रता के मुताबिक प्रमोशन सूची जारी कर दी. इस सूची में प्रमोशन पाने वाले सबसे ज्यादा 24 हेड कांस्टेबल बलरामपुर जिले के हैं. इसके साथ ही सरगुजा के 7, सूरजपुर के 7, कोरिया के 9 और जशपुर के 5 हेड कांस्टेबलों को प्रमोशन मिली है. प्रमोशन पाने वाले सहायक उप निरीक्षकों को अलग-अलग जिलों में पदस्थ किए जाएगा..