ETV Bharat / state

सरगुजा: सरकार ने दूर की राशन वितरण की समस्या, अब नहीं मिलेगा किसी को कम अनाज - Surguja ration food minister inspection

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राशन दुकानों का निरीक्षण किया और राशन वितरण में आ रही समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए.

Government has overcome the problems in distribution of ration in sarguja
कार्यालय
author img

By

Published : May 16, 2020, 12:13 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : लॉकडाउन में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से राशन वितरण में अनियमितता की शिकायतें मिल रही हैं. लिहाजा राशन वितरण के दूसरे चरण के दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पास भी इस तरह की शिकायत पहुंची थी. जिसके बाद उन्होंने हेराफेरी की आशंका में राशन दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया था और सख्त निर्देश भी दिए थे. हालांकि इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी रही. नतीजतन सत्ताधारी दल के ही कुछ जनप्रतिनिधियों ने राशन दुकान के सामने हंगामा कर दिया.

सरकार ने दूर की राशन वितरण की दिक्कतें

दरअसल, अंत्योदय योजना के राशन कार्ड में जो राशन प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त दिया जाता है, वह परिवार में व्यक्ति की संख्या के हिसाब से सभी का औसतन बराबर नहीं था, लिहाजा इसका विरोध भी किया जा रहा था. राशन के वितरण का काम ऑनलाइन शुरू हो चुका है और जारी कोड के अनुसार ही आवंटित राशन हितग्राहियों को दिया जा सकता है, लेकिन शासन ने वक्त रहते इसमें गलती को पकड़ा और उसमें सुधार करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

दरअसल अलग-अलग समयावधि में बनाए गए इन राशन कार्ड के कोड अलग-अलग हो गए थे, इसी वजह से ATY के हितग्राहियों को अधिक और PHH के हितग्राहियों को कम राशन मिल रहा था, लेकिन अब इस आदेश के दो-तीन दिन बाद सभी को बराबर राशन वितरण किया जा सकेगा.

Government has overcome the problems in distribution of ration in sarguja
राशन दुकान का निरीक्षण करते अधिकारी

कोरबा: तेंदूपत्ता तोड़ने गए वृद्ध पर 2 भालुओं ने किया हमला

तीन दिनों तक राशन नहीं उठाने की अपील

बता दें कि अंत्योदय योजना के अंतर्गत ATY और PHH राशन कार्डों में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त राशन की व्यवस्था में सुधार करने के लिए आदेश जारी हुआ है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह संभव हुआ है. वहीं उन्होंने इस फैसले के लिए सरका का आभार व्यक्त किया है. साथ ही जिले के सभी राशन हितग्राही जो अंत्योदय योजना के ATY और PHH राशन कार्डधारक हैं, उनसे अगले तीन दिनों तक राशन नहीं उठाने की अपील की है, ताकि शासन के आदेश के अनुसार सुधार होने के बाद वो अपना पूरा राशन दुकानों से ले सकें.

तीन दिन बाद होगा राशन का वितरण

ATY के हितग्राहियों को अधिक और PHH के हितग्राहियों को कम राशन मिलने की शिकायत के बाद इसे ठीक करने के आदेश दे दिए गए हैं. अब दो-तीन दिन बाद सभी को बराबर राशन वितरण किया जा सकेगा.

सरगुजा : लॉकडाउन में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से राशन वितरण में अनियमितता की शिकायतें मिल रही हैं. लिहाजा राशन वितरण के दूसरे चरण के दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पास भी इस तरह की शिकायत पहुंची थी. जिसके बाद उन्होंने हेराफेरी की आशंका में राशन दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया था और सख्त निर्देश भी दिए थे. हालांकि इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी रही. नतीजतन सत्ताधारी दल के ही कुछ जनप्रतिनिधियों ने राशन दुकान के सामने हंगामा कर दिया.

सरकार ने दूर की राशन वितरण की दिक्कतें

दरअसल, अंत्योदय योजना के राशन कार्ड में जो राशन प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त दिया जाता है, वह परिवार में व्यक्ति की संख्या के हिसाब से सभी का औसतन बराबर नहीं था, लिहाजा इसका विरोध भी किया जा रहा था. राशन के वितरण का काम ऑनलाइन शुरू हो चुका है और जारी कोड के अनुसार ही आवंटित राशन हितग्राहियों को दिया जा सकता है, लेकिन शासन ने वक्त रहते इसमें गलती को पकड़ा और उसमें सुधार करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

दरअसल अलग-अलग समयावधि में बनाए गए इन राशन कार्ड के कोड अलग-अलग हो गए थे, इसी वजह से ATY के हितग्राहियों को अधिक और PHH के हितग्राहियों को कम राशन मिल रहा था, लेकिन अब इस आदेश के दो-तीन दिन बाद सभी को बराबर राशन वितरण किया जा सकेगा.

Government has overcome the problems in distribution of ration in sarguja
राशन दुकान का निरीक्षण करते अधिकारी

कोरबा: तेंदूपत्ता तोड़ने गए वृद्ध पर 2 भालुओं ने किया हमला

तीन दिनों तक राशन नहीं उठाने की अपील

बता दें कि अंत्योदय योजना के अंतर्गत ATY और PHH राशन कार्डों में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त राशन की व्यवस्था में सुधार करने के लिए आदेश जारी हुआ है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह संभव हुआ है. वहीं उन्होंने इस फैसले के लिए सरका का आभार व्यक्त किया है. साथ ही जिले के सभी राशन हितग्राही जो अंत्योदय योजना के ATY और PHH राशन कार्डधारक हैं, उनसे अगले तीन दिनों तक राशन नहीं उठाने की अपील की है, ताकि शासन के आदेश के अनुसार सुधार होने के बाद वो अपना पूरा राशन दुकानों से ले सकें.

तीन दिन बाद होगा राशन का वितरण

ATY के हितग्राहियों को अधिक और PHH के हितग्राहियों को कम राशन मिलने की शिकायत के बाद इसे ठीक करने के आदेश दे दिए गए हैं. अब दो-तीन दिन बाद सभी को बराबर राशन वितरण किया जा सकेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.