सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मुर्गा खाने के विवाद पर एक दोस्त ने दूसरे को चाकू मार दिया. खेत में काम करने के बाद खाने पीने का आयोजन था. लेकिन दो दोस्तों में मुर्गा खाने को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि एक चाकू के हमले से घायल है, वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. घायल का इलाज अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. Ambikapur crime news
हमले बाद से आरोपी फरार: सीतापुर थाना क्षेत्र के ललितपुर नोनियाटांगर में मुर्गा खाने को लेकर दो दोस्तों मे विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त के ऊपर धारदार चाकू से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
घायल को अम्बिकापुर रेफर किया: धारदार चाकू के हमले से दूसरा युवक खून से लथपथ होकर बुरी तरह घायल हो गया. घायल को प्राथमिक ईलाज के लिए सीएचसी सीतापुर एडमिट कराया गया. सीएचसी में उसकी हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया. फिलहाल युवक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों मौत के 2 महीने बाद पुलिस को खोदनी पड़ी कब्र ?
अपराध दर्ज, पुलिस खोजबीन में जुटी: घटना में सीतापुर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि "ललितपुर नोनियाटांगर निवासी रंजीत बरगाह का उसके अपने दोस्त भुनेश्वर नागवंशी के साथ मुर्गा खाने के विवाद को लेकर झड़प हुआ है. रंजीत बरगाह ने आवेश में आकर अपने दोस्त भुनेश्वर नागवंशी पर धारदार चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया है. मामलें में सीतापुर पुलिस ने आरोपी रंजीत बरगाह के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. सीतापुर पुलिस ने फरार आरोपी रंजीत बरगाह की पतासाजी शुरू कर दी है.