सरगुजा: यहां शादी की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. शादी समारोह से लौट रहा वाहन हादसे का शिकार हो गया. जिससे दूल्हे के पिता समेत 4 लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों की मौत तो मौके पर हो गई. बताया जा रहा है कि सभी लोग पिकअप वाहन में सवार होकर वापस लौट रहे थे. इस हादसे में घायल व्यक्ति ने बताया कि वाहन चालक शराब के नशे में धुत था. जिसकी वजह से वह वाहन पर कंट्रोल नहीं कर पाया और यह हादसा हो गया.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भारत बंद का दिखा व्यापक असर, कांग्रेस ने किया किसानों की मांगों का समर्थन
लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के शेमरडीह में शादी समारोह से दुल्हन के साथ लौट रहे बारातियों से भारी वाहन मोटरसाइकिल को साइड देने के चक्कर पलट गई. यह पिकअप वाहन के पलटने के बाद अफरा-तफरी मच गई. मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोगों को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक की और मौत हो गई. इस घटना में कुल 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दूल्हा दुल्हन सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें: किसानों के भारत बंद के समर्थन में निकले कांग्रेस विधायक और महापौर