अंबिकापुर: जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में सर्पदंश से युवक की मौत के बाद झाड़-फूंक किए जाने की घटना सामने आई है. युवक की मौत के बाद परिजन उसे जिंदा करने के लिए झाड़-फूंक कराने लगे.
अस्पताल में चला झाड़-फूंक का खेल
दरअसल सांप काटने के बाद युवक को शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजन शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराने की जिद पर अड़ गए और उसे जिंदा करने के लिए अस्पताल परिसर में ही मृत युवक का झाड़-फूंक कराने लगे, लेकिन बाद में बैगा ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए. जिसके बाद आखिरकार मृतक युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और परिजनों को सौंपा गया.
पढ़ें: बलौदा बाजार : नहीं रुक रहा अंधविश्वास का जाल, सर्पदंश से लगातार हो रही मौत
पलंग पर चढ़कर सांप ने काटा
मामला राजपुर क्षेत्र के ग्राम पस्ता का है, जहां रहने वाला 18 साल का तबरेज आलम बीती रात खाना खाने के बाद अपने घर में पलंग पर सोया हुआ था. इस दौरान रात लगभग डेढ़ बजे उसे करैत सांप ने पलंग पर चढ़कर काट लिया. इस घटना के बाद युवक को उपचार के लिए राजपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: अंधविश्वास ने ली एक और जान, सर्पदंश से युवक की मौत
सही समय पर एंटी वेनम मिलने से बच सकती है जान
सर्पदंश के मामलों में अगर सही समय पर एंटी वेनम लग जाए और उपचार शुरू हो जाए, तो कई लोगों को मौत के मुंह से बचाया जा सकता है. लेकिन ज्यादातर मामलों में ऐसा नहीं होता. सरगुजा में आए दिन सर्पदंश से मौत के मामले सामने आते रहते हैं. इसका कारण है इलाज में देरी करना, क्योंकि ग्रामीण सर्पदंश के बाद पहले झाड़-फूंक में समय बर्बाद करते हैं और स्थति बिगड़ने के बाद अस्पताल ले कर जाते हैं.